Rewa News: रीवा सतना आने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रक्षाबंधन से पहले ही फुल हुई ट्रेनें
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के तीन दिन पहले यानि 6, 7 और 8 अगस्त को भोपाल, इंदौर और मुबई से सतना-रीवा के लिए टिकट की मारामारी

Rewa News: रक्षाबंधन के त्यौहार को अभी एक महीने बाकी है लेकिन इसके पहले ही भोपाल इंदौर दिल्ली से रीवा सतना आने वाली ट्रेन फुल हो चुकी है, और अभी से ही ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों और राज्य से बाहर रहने वाले लोगों को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) में घर आने कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, रक्षाबंधन के तीन दिन पहले यानि 6, 7 और 8 अगस्त को भोपाल, इंदौर और मुबई से सतना-रीवा के लिए टिकट की मारामारी है. मुबई से सतना होकर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनों में उक्त तारीखों के लिए लिए टिकट नहीं मिल रहा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने पकड़ी कोरेक्स की खेप, बैंक का कर्मचारी निकला तस्कर
सीएसएमटी-हावड़ा मेल, गोदान एक्सप्रेस, एलटीटी-डिब्रूगढ़, एलटीटी- पाटलीपुत्र, हावड़ा मेल, दूरंतो, एलटीटी-छपरा आदि ट्रेनों में स्लीपर के लिए रीग्रेट की स्थिति है। यात्ररों को अब तत्काल और पर्व के दौरान स्पेशल ट्रेनों के ऐलान का इंतजार है. वंदे भारत में सीट ही सीट, 400 से ज्यादा अवलेबल: रक्षाबंधन से तीन दिन पहले से जहां ज्यादातर ट्रेने पैक हो गई हैं.
वहीं रानी कमलापति-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस अभी की स्थिति में सूनी पड़ी है, 6, 7 व 8 अगस्त के लिए ट्रेन में 500 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं, तीनों दिन चेयर कार में लगभग 400 सीटें खाली हैं, इसका बड़ा कारण ट्रेन का किराया अधिक होना और उसकी टाइमिंग बताई जा रही है.
ALSO READ: MP News: भिंड कलेक्टर ने परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल