Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने पकड़ी कोरेक्स की खेप, बैंक का कर्मचारी निकला तस्कर

मऊगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 445 सीसी कोरेक्स कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए सीधी जिले के तस्करों द्वारा ढोइ जाने वाली बड़ी खेप को अपने गिरफ्त में लिया है, और सबसे बड़ी बात कि तस्करी के खेल में इसबार कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक्सिस बैंक का कर्मचारी भी शामिल था, मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा जल बिछाकर कोरेक्स कफ सिरप सहित 31 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया है.

दरअसल मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा तस्करों पर लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है,, और तस्कर है कि मानने को तैयार नहीं है, एक बार फिर से मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को मुखबिर से सूचना मिली की दो वाहनों में सवार होकर तस्कर कोरेक्स की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बोले रीवा आईजी गौरव राजपूत, नशा कारोबारियों को बख्शेंगे नहीं

दरअसल 12 जुलाई को मऊगंज जिले में “आईजी आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रीवा आईजी गौरव राजपूत हनुमना थाना क्षेत्र के जड़कुर में संवाद करने आए हुए थे, हाईवे में पुलिस का कड़ा पहरा था, जगह-जगह पुलिस की चहल पहल थी.

जिसके कारण इन आरोपियों ने फैसला किया कि इस खेप को पहले हनुमना से शाहपुर की तरफ ले जाया जाए, आरोपी इस नशे की खेत को सीधी लेकर जाने वाले थे, लेकिन हाईवे में पुलिस का पहरा होने की वजह से अचानक से प्लान में बदलाव करना पड़ा.

इस बीच तस्कर जैसे ही शाहपुर बाजार पहुंचे वैसे ही सामने पुलिस को देखकर इन्होंने अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा ली, इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया और राजाधौ के पास घेरा बंदी करते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया,

ALSO READ: MP News: भिंड कलेक्टर ने परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस ने जब आगे चल रही मारुति सुजुकी फ्रंक्स क्रमांक MP-53-ZD-8809 की तलाशी ली तो वाहन खाली निकला. जिसके बाद पुलिस के द्वारा पीछे चल रही महिंद्र एक्सयूवी क्रमांक UP-60-U-5565 की तलाशी ली गई तो पुलिस को वाहन के अंदर से 445 सीसी नशीली कफ सिरप मिली.

इसी के साथ ही पुलिस ने फ्रंक्स चला रहे शिव प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मर्यादपुर थाना शाहपुर जिला मऊगंज को गिरफ्तार किया है आरोपी पेशे से सीधी एक्सिस बैंक का कर्मचारी है और इस वाहन की मदद से पीछे चल रही कोरेक्स लोड एक्सयूवी वाहन को गाइड कर रहा था.

ALSO READ: Make In India 10th Anniversary: मेक इन इंडिया की वर्षगांठ पर भारत सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का

इसके अलावा पुलिस ने पीछे चल रही एक्सयूवी से अभिषेक सिंह उर्फ शुभम उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 उत्तरी  करौंदिया  थाना कोतवाली जिला सीधी एवं विक्रांत सिंह गहरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डैनिहा थाना कोतवाली जिला सीधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस नशे की खेत को उत्तर प्रदेश से सीधी लेकर जा रहे थे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!