Mauganj News: मऊगंज जिले के दो उपयांत्रियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
हनुमना जनपद की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान गायब रहे दो उपयांत्रियों को एसडीएम एवं प्रभारी जनपद सीईओ ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

Mauganj News: मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना में एसडीएम एवं प्रभारी जनपद सीईओ कमलेश पुरी की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन, कार्य की पूर्णता, लेबर बजट भुगतान सहित कई अन्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई जिसमें जनपद पंचायत हनुमना के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चो पर गिरा विद्युत पोल
लेकिन इस बैठक के दौरान उपयंत्री डीके मिश्रा एवं रूपेश सिंह बिना किसी पूर्व जानकारी के गायब थे, लिहाजा इसे घोर लापरवाही की श्रेणी में रखते हुए हनुमना एसडीएम एवं प्रभारी जनपद सीओ कमलेश पुरी ने दोनों उपयंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए समय पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही उल्लेख किया गया है कि अगर समय पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता तो ऐसे में कार्यवाही की जाएगी.
ALSO READ: Rewa News: 50% लोगों को नहीं मालूम रीवा का पुराना नाम, आईए जानते हैं कैसे परिवर्तित हुआ नाम
3 Comments