Rewa News: 50% लोगों को नहीं मालूम रीवा का पुराना नाम, आईए जानते हैं कैसे परिवर्तित हुआ नाम
Rewa History In Hindi: मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर जिसका नामकरण नर्मदा नदी के नाम पर हुआ था, आइये जानते हैं विंध्य प्रदेश (Vindhya Pradesh) की राजधानी रीवा का इतिहास

Rewa News: मध्य प्रदेश का रीवा जिला (Rewa District) जो विंध्य प्रदेश (Vindhya Pradesh) की राजधानी हुआ करता था, रीवा वैसे तो बघेल राजाओं की रियासत रही है लेकिन आज रीवा अन्य कई वजह से भी देश और विदेश में जाना जाता है, वह रीवा ही था जिसने विश्व को सफेद शेर की पहचान दी, रीवा को प्रकृति ने बड़ी ही फुर्सत से सजाया और संभारा था, लेकिन रीवा का नाम पहले रीवा नहीं था और आज की नई युवा पीढ़ी लगभग 50% लोगों को रीवा का पुराना नाम (Rewa Old Name) नहीं मालूम है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा की ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के प्राचार्य, प्राध्यापिका और आया पर दर्ज हुआ केस
रीवा का पुराना नाम क्या था..? – Rewa Old Name
रीवा का पुराना नाम (Rewa Old Name) रेवा था दरअसल यह नाम रीवा को नर्मदा नदी के नाम से मिला, नर्मदा नदी को रेवा के नाम से भी जाना जाता है और इस पवित्र नदी के नाम पर रीवा का नाम पहले रेवा हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और रीवा का नाम रेवा से परिवर्तित होते-होते रीवा हो गया.
ALSO READ: PM Modi MP Visit: गेमिंग एनीमेशन सहित मध्य प्रदेश सरकार की 17 नीतियों को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
विंध्य प्रदेश की राजधानी हुआ करता था रीवा
विंध्य प्रदेश 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश में जोड़ दिया गया लेकिन इससे पहले विंध्य प्रदेश की राजधानी रीवा हुआ करती थी, आज रीवा मध्य प्रदेश के संभाग के रूप में जाना जाता है जिसमें कुल 6 जिले हैं, लेकिन समय के साथ-साथ अब विंध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश से अलग करने की मांग लगातार उठाती चली आ रही है.
2 Comments