REWA NEWS – रीवा वासियों को बड़ी सौगात अमृत योजना के तहत जल्द शुरू होंगे 12 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
Sewerage Treatment Plant Rewa: रीवा में अमृत योजना के तहत क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है सरकार के द्वारा जल्द ही शुरू होगा 12 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
REWA NEWS – रीवा जिले वासियों को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है क्योंकि अमृत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत की जा रही है, यह ट्रीटमेंट प्लांट अशुद्धियों को पानी से अलग कर दोबारा से जल स्रोतों में छोड़ा जाएगा, जिसकी वजह से जल प्रदूषण में कमी आएगी वहीं पानी की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा.
अमृत योजना से बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरुआत को लेकर तैयारी तेज हो गई है, आयुक्त सौरभ सोनवणे ने जयंती कुंज में निर्मित 12 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया, निगमायुक्त ने एसटीपी के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया, अधिकारियों और ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया.
कार्ययोजना बनाकर एसटीपी को समुचित प्रबंध के साथ जल्द से जल्द चालू किया जाय. इस दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय, नगर निगम सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, पीडीएमसी के प्रतिनिधि, सीएमआर प्रोजेक्ट हेड योगेंद्र चौकसे सहित अन्य मौजूद रहे.