Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की यह पुलिस चौकियां बनेगी थाना, क्षेत्रफल में भी होगा बदलाव

रीवा और मऊगंज जिले की कुछ प्रमुख पुलिस चौकी को थाना बनाया जाएगा जिसके लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रस्ताव भेजा गया है

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि जिले की कुछ छोटी पुलिस पुलिस चौकिया अब पुलिस थाना बनने जा रही है. इसके बाद अब वहां के लोगों को तत्काल और बेहतर सुविधा मिल सकेगी. 

रीवा और मऊगंज जिले में कुछ ऐसी प्रमुख पुलिस चौकी है जिन्हें बरसों से पुलिस थाना में तब्दील करने की मांग चली जा रही है. आखिरकार अब इस संबंध में प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही नए सिरे से परिसीमन भी किया जाएगा.

रीवा जिले की बात की जाए तो नौबस्ता, लालगांव और शाहपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया जा सकता है. वही मऊगंज जिले के खटखरी, पिपराही और रामपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाने की तैयारी चल रही है.

Samsung का यह दमदार 5G फोन सिर्फ 1500 से भी कम रुपयों में हो सकता है आपका, जानिए कैसे

यहां बनेगी नई पुलिस चौकी

मऊगंज थाना क्षेत्र के बहेराडाबर वा ढेरा मे पुलिस चौकी स्थापित होने की संभावना जताई जा रही है. वही मऊगंज शाहपुर हनुमना नईगढी लौर थाना का नए सिरे से परिसीमन होगा. जिनके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव होने की संभावना है.

नए परिसीमन के बाद रीवा जिले के सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, चोरहटा ये शहर के छोटे कार्यक्षेत्र वाले थानों में शुमार होंगे. जबकि बिछिया सामान और अमहिया थाने की सीमा रेखा और कार्यक्षेत्र बढ़ेगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के थानों के क्षेत्रफल मे भी बदलाव करने की तैयारी चल रही है.

रीवा से अलग होंगे यह जिले, मऊगंज सीधी सिगरौली के लिये नये DIG बैठाने की तैयारी, यहाँ होगा मुख्यालय

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!