Breaking News: बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता और राहुल गांधी के लिये लिखी ये बात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद राहुल गांधी और मध्य प्रदेश की जनता को दिया बाद संदेश, बीजेपी में जाने की अटकलें के बाद आया यह मैसेज
Breaking News: मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) के भाजपा में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई थी. हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ था कि कमलनाथ भाजपा (BJP) में शामिल होने वाले हैं. लेकिन कमलनाथ ने इन चर्चाओं में विराम लगाते हुए अपने एक्स हैंडल में एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए उत्साहित होने का संदेश दिया है.
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को विराम लगाते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने साफ-साफ यह कहा है कि वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित है. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को बढ़-चढ़कर इस यात्रा में शामिल होने का संदेश भी दिया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक्स हैन्डल पर लिखा कि अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं. आगे यह भी लिखा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बने. हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महा अभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे.
MP Employee News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, समय से पहले जनरेट होगा वेतन
कमलनाथ ने किया मध्यप्रदेश के लोगों से अपील
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रहीं थी. अटकलें यह भी लगाई जा रही थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकतें हैं लेकिन बाद में उन्होंने इसको अफवाह बताते हुए इस बात से इंकार कर दिया था और कहा था कि वो हमेशा कांग्रेस में ही रहेंगे.
लेकिन आज उन्होंने अपने एक्स हैन्डल में मध्यप्रदेश की जनता से यह अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बने. हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुचायेंगे.
मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं।
अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।
मैं मध्यप्रदेश की जनता…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 23, 2024
MP News: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला