Madhya Pradesh

जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, जल्द ही रीवा सतना से भी रवाना होगी Aastha Special Train

मध्य प्रदेश के जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई Aastha Special Train अब रीवा सतना से भी अयोध्या के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

मध्य प्रदेश के जबलपुर से 1400 यात्रियों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) अयोध्या के लिए रवाना हुई है. रेलवे स्टेशन पहुंचते ही यात्री खुसी से झूम उठे, जबलपुर रेलवे स्टेशन भगवान श्री राम के जयकारो से गूज उठा. आस्था ट्रेन के अयोध्या रवाना से पहले बीजेपी विधायक सहित महापौर ने रेलवे स्टेशन पहुचकर यात्रियों का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी कार्यवाही 46 निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्षों को हटाया

इस दौरान डॉक्टर अभिलाष पांडेय विधायक उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र, अशोक रोहाणी विधायक कैंट विधानसभा क्षेत्र, जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर जबलपुर उपस्थित रहे!जिन्होंने आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया.

जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, जल्द ही रीवा सतना से भी रवाना होगी Aastha Special Train

सतना रीवा से भी रवाना होगी Aastha Special Train

विंध्य क्षेत्र के सतना रीवा से भी आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए जल्द ही चलाई जाएगी. जिसके लिए रेलवे को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही रीवा और सतना से यह आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) राम भक्तों को लेकर अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन कराएगी. गौरतलाप है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि यह कार्यक्रम हो जाने के बाद भक्ति अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करें.

इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए लगभग 1000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही है. आज मध्य प्रदेश के जबलपुर से भी आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है और जल्द ही अन्य क्षेत्रों से भी आस्था ट्रेन को रवाना किया जाएगा.

Earthquake In MP: मध्य प्रदेश में आया भूकंप झटके से कांप गए कई शहर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!