Business News

किलर लुक और नए कलर के साथ Yamaha ने पेश की FZ-X, खरीदने पर साथ मे फ्री मिलेगी Casio Watch

यामाहा ने फिर किया कमाल पेश की नई Yamaha FZ-X Chrome Colour, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, खरीदने वालों को मुफ्त मिलेगी घड़ी

किलर लुक और नए कलर के साथ Yamaha ने पेश की FZ-X, खरीदने पर साथ मे फ्री मिलेगी Casio Watch. Yamaha हमेशा से ही शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाता है. यामाहा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइकों में से एक Yamaha FZ-X जिसको कंपनी ने बेहतरीन ऑफर्स और शानदार कलर के साथ फिर से लांच कर दिया है. यामाहा एफजेड इस बार क्रोम कलर में आई है.

The Call Of The Blue कैपिन के तहत कंपनी ने Yamaha FZ-X Chrome Color को पेश किया है. अगर आप इस मोटरसाइकिल को घर लाते हैं. तो कंपनी के तरफ से आपको Casio की एक घड़ी भी फ्री मिलेगी.

ADAS क्या है? और कैसे काम करता है? आखिर खतरा देखते ही अपने आप कैसे रुक जाती है गाड़ी

Yamaha FZ-X Chrome Colour Features

Yamaha FZ-X बाइक में आपको कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे सबसे पहले तो इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए 149CC का इंजन लगाया गया है. जो 7250 RPM और 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 RPM पर 13.3 MM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन गाड़ी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ शानदार माइलेज देने का भी काम करता है. इसके अलावा Yamaha FZ-X में कंट्रोलिंग के लिए सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. गाड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसमें LED हेडलाइट, मल्टी फंक्शन एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Yamaha FZ-X में मौजूद है Bluetooth Connectivity

Yamaha अपनी इस FZ-X में कई शानदार फीचर्स के साथ साथ Bluetooth Connectivity भी देती है. जिससे आप गाड़ी की परफॉर्मेंस रिपोर्ट और नेविगेशन जैसे कई काम आसानी से कर पाएंगे.

Neckband को कहिये अलविदा क्यों कि लांच हो गया Redmi Buds 5, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 38 घंटे का बैकअप

Yamaha FZ-X Chrome Color Price

Yamaha FZ-X कंपनी ने इस बाइक को शानदार कीमत में भी लॉन्च किया है. जिससे कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है. अगर बात करें बाइक की कीमत की तो 1.39 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ यह बाइक मिल जाती है. इसके अलावा 100 ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोगों को कंपनी की ओर से एक तोहफा भी दिया जाएगा. लकी कस्टमर को कंपनी Casio G-Shock Watch (कीमत 10,000) भी बिल्कुल मुफ्त में देगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!