Business News

ADAS क्या है? और कैसे काम करता है? आखिर खतरा देखते ही अपने आप कैसे रुक जाती है गाड़ी

भारत की इन पांच गाड़ियों में मिलता है ADAS सिस्टम जानिए कैसे काम करता है

आप लोगों ने ADAS का नाम तो सुना ही होगा आजकल हर कंपनियां यह बताते फिरती हैं कि इस कर में ADAS है किसी कार में ADAS LEVEL 1 है या फिर ADAS LEVEL 2 है। अभी कुछ साल पहले सभी कार कंपनियां सनरूफ के बारे में बताती थी लेकिन अब हर कंपनियां ADAS के बारे में बताती है अब यह ADAS है क्या और कैसे काम करता है आईए जानते हैं.

ADAS आजकल हर महंगी कारों में देखने के लिए मिलता है आजकल कई सारे लोग ADAS वाली कर लेना ही पसंद करते। ADAS देकर हर कंपनियां अपनी कारों की कीमत को बढ़ा देती हैं.
आप में से बहुत सारे लोग ADAS के बारे में नहीं जानते होंगे क्योंकि अभी एक 2 साल पहले की जितनी भी गाड़ियां आया करती थी जो एक मिडिल क्लास का व्यक्ति अफोर्ड कर पता था उन गाड़ियों में ADAS देखने या सुनने के लिए भी नहीं मिलता था. आज भी बहुत सारे लोगों का सवाल रहता है कि यह ADAS है क्या और कैसे काम करता है. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि ADAS क्या है और कैसे काम करता है इनका गाड़ियों में क्या महत्व है और अभी 15 से 50 लाख की कौन-कौन सी गाड़ियों में ADAS आता है.

Toll Tax New Rules: FASTAG बंद! अब GPS का होगा इस्तेमाल, अगले महीने से हट जाएंगे टोल बूथ! सरकार का बड़ा फैसला

ADAS क्या है?

ADAS का मतलब है, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेन्स सिस्टम ( ADVANCE DRIVING ASSISTANCE SYSTEM) यह आजके समय में कारों में दिए जाने बाला आधुनिक फीचर का एक भंडार है. इसकी मदद से ड्राइविंग को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

ADAS कैसे काम करता है

इसकी मदद से ड्राइविंग में होने वाली कई गलतियों को रोका जा सकता है ADAS एक ऐसा फीचर्स है जो आपको गलती करने से रोकता है और इसका जो अलार्म है वह आपको लेन बदलने पर वार्निंग देता है या फिर जब कोई कार आपके बगल से निकलती है तो भी आपको संकेत देता है. इसमें लगा रडार सिस्टम आपको आगे चलने वाली कार से आपकी कार को सेट किये गए डिस्टेन्स को कंट्रोल करके रखता है अथवा कहा जाए कि आपके आगे चलने वाली कार ब्रेक लगाएगी तो आपकी कार भी ऑटोमेटिक ब्रेक लगाएगी अगर आपने अपनी कार में यह सेट करके रखा है कि मुझे आगे वाली कार से 50 मी दूर अपनी कार को रखना है तो यह काम ADAS करती है.

Nexon EV के छक्के छुड़ाने आ रही है स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 513 किलोमीटर

ADAS के लेवल का क्या मतलब है

जैसा कि हम सब देखते हैं आजकल जो गाडियां लांच हो रही हैं इनमें ADAS लेवल 2 देखने के लिए मिल रहा है हम अक्सर सुना करते हैं कि इस गाड़ी में लेवल 1 है या फिर इस गाड़ी में लेवल 2 है तो इसका मतलब क्या होता है आईए जानते हैं.

ADAS के कई अलग-अलग लेवल है जो की 0 से लेकर 5 लेवल तक देखने के लिए मिलता है. जैसे-जैसे गाड़ियों में लेवल बढ़ता है वैसे-वैसे फीचर्स भी बढ़ते हैं अभी आपने 15 से 50 लाख की गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा लेवल 2 तक देखा होगा. जैसे जैसे लेवल बढ़ता है तो कार के फीचर्स और भी स्मार्ट हो जाते है साथ ही ऑटोनोमस ड्राइविंग का स्तर भी बढ़ जाता है.

TOP 5 कारें जिनमे ADAS मिलता है

1. HONDA CITY

 होंडा सिटी काफी ज्यादा लोगों की पहली पसंद होती है. बहुत सारे लोगों के पास आज भी इसकी 1st जेनरेशन 2nd जेनरेशन मॉडल है. ये कार होंडा की और भारत के सभी कार निर्माताओं की कारों में से सबसे ज्यादा RELIABLE कार हौंडा सिटी को माना जाता है और है भी.  हाल ही में होंडा सिटी का ई हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च किया गया था तब से इस गाड़ी में भी ADAS मिलने लगा. इस कार में लेवल2 ADAS मिलता है जिसमे लेन कीप असिस्ट, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैम्प बीम मिलता है.

2. HYUNDAI TUCSON

नई Hyundai Tucson जब से लॉन्च हुई तभी से इस कार ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस कार की आकर्षक डिज़ाइन और अपडेटेड और रीफर्बिश्ड एक्सटीरियर की बहुत चर्चा रही है. इस कार में ADAS लेवल 2 दिया गया है। इस कार के ADAS सिस्टम में फ्रंटल कॉलिशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, चालक अटेंशन अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलता हैं. लेकिन फिर भी यह कार ग्राहकों के बीच अपनी पसंद को बरकरार नहीं कर पाई क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी कीमत। क्योंकि लोगों का कहना यह है कि यह जी प्राइस में आती है यह उतने की लगती नहीं मतलब अगर कहीं भी हुंडई की यह गाड़ी दिख जाती है तो कोई देखकर यह नहीं बोलेगा कि यह 15 से 20 लाख से ऊपर की गाड़ी है शायद यही बजह है कि ये हमेशा से लीस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में रहती है.

Big Boss में विनर रह चुके Youtuber Elvish Yadav का कार कलेक्शन, Toyota Fortuner और Mercedes AMG E53 भी इस कलेक्शन में है शामिल

3.MG ZS EV

MG की यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमे ADAS लेवल 1 सेफ्टी सिस्टम मिलता है। इस कार के ADAS लेवल 1 सुरक्षा सिस्टम में लेन चेंज एसिस्ट ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ कई फीचर्स मिलते हैं.

4. MG ASTOR

MG की तरफ से आने बाली कार MG Astor भारत की सबसे बेहतरीन ADAS कारों में से एक है, लेकिन यह अपने सेगमेंट में अपने आप को पॉपुलर कर पाई है. इस कार में फीचर्स की कोई कमी नही है इस कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है, जिसमें कई सारे फीचर्स मिलतें हैं. इतने फीचर्स के बाद भी ग्राहको के बीच ये जगह नही बना पाई. इस कार के एडवांस ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, फ्रंटल कोलिशन अलार्म, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

5. MAHINDRA XUV 700

महिंद्रा एक्सयूवी 700 भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. महिंद्रा की यह कार महिंद्रा की सबसे फीचर्स बाली कारो में से एक है साथ ही इसकी अलग फैन फॉलोइंग है. महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 को एडीएएस लेवल 2 के फीचर्स से लैस किया है. यह भारत में सबसे अच्छी ADAS सिस्टम वाली कारों में से एक है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के ADAS सिस्टम में कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमे फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिवॉग्निशन, स्मार्ट पायलट एसिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिया गया हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!