Nexon EV के छक्के छुड़ाने आ रही है स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 513 किलोमीटर
Skoda India 27 फरवरी को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Skoda Enyaq को भारत मे लांच करने जा रही है. आइये जानतें हैं इस SUV के बारे में.
Nexon EV के छक्के छुड़ाने आ रही है स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 513 किलोमीटर. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में स्कोडा ने पेश किया था अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV. इस गाड़ी CBU रूट से भारत मे लाया जाएगा. Skoda Enyaq 27 फरवरी को भारत मे लांच होने जा रही है. इस SUV में आपको शानदार रेंज ओर कई लक्सरी फीचर्स दिए जाएंगे. जनिए इस गाड़ी की डिटेल्स.
बिस्तार
स्कोडा ने दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था. यह ऑटो एक्सपो 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चला था. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक देशों की 600 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था. यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी-शो भी है. इस ऑटो एक्सपो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित किया था. इस Auto expo 2024 में कई सारी कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था, जिसमे से हौंडा, हुंडई, बीएमडब्ल्यू, महिंद्रा, टाटा के साथ कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था.
इसी ऑटो एक्सपो में स्कोडा ने भी अपनी गाड़ी को शोकेस किया था. अपनी गाड़ी स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी भी थी. इस इलेक्ट्रिक SUV का नाम skoda Enyaq EV है. यह स्कोडा की एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी है. इस गाड़ी के साथ स्कोडा भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंट्री कर रही है. और इस गाड़ी में काफी ज्यादा अच्छी रेंज और काफी ज्यादा लग्जरी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं. अभी खबर यह निकल कर सामने आई है कि स्कोडा अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को 27 फरवरी को भारतीय बाजार में लांच करने बाली है. आईए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में और इस गाड़ी की कीमत के बारे में भी जानेंगे.
Skoda Enyaq EV की रेंज और बैटरी पैक
स्कोडा की Enyaq एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है में 77Kwh का बैटरी पैक दिया जाएगा, इस बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी लगभग 513 किलोमीटर की रेंज देगी. Skoda Enyaq में ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा साथ ही यह गाड़ी AWD से लैस होगी. और यह गाड़ी लगभग 256bhp की पावर और 310 Nm का टार्क जेनरेट करेगी. Skoda Enyaq EV को विदेशी मार्केट में 5 वैरिएंट के साथ बेची जाती है. यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है. यह कार सिर्फ 8.5 सेकंड में 100 तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
Skoda Enyaq price
Skoda Enyaq एक प्रीमियम कार है. जिसमे कई लक्सरी फीचर्स मिलतें हैं. स्कोडा की इस गाड़ी की कीमत लगभग 50 से 55 लाख से शुरू होगी. भारत मे इस गाड़ी को CBU रुट से लाया जाएगा जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत ज्यादा होने बाली है.
Skoda Enyaq का Dimensions
स्कोडा की ये प्रीमियम गाड़ी एमईबी (MEB) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इस गाड़ी का डिजाइन स्कोडा फैमिली से ही मिलता जुलता रहने बाला है.लेकिन ईवी लुक के साथ यह गाड़ी काफी ज्यादा आकर्षक दिखती है. Enyaq के डाइमेंशन की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 4,648 mm है और चौड़ाई 1,877 mm है साथ ही इस गाड़ी का व्हीलबेस 2,765 mm है.
Skoda Enyaq इंटीरियर
इस प्रीमियम SUV के इंटीरियर की बात करें तो Enyaq में एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम(ADAS) लेवल 2 दिया जा सकता है साथ ही इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, डुअल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील सहित की लक्सरी फीचर्स दिए जायेंगे.
धांसू फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में फिर आ रही Renault Duster 2024, क्रेटा, सेल्टोस की अब खैर नही
One Comment