धांसू फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में फिर आ रही Renault Duster 2024, क्रेटा, सेल्टोस की अब खैर नही
भारत की सड़कों पर फिर से दौड़ने आ रही है New Renault Duster 2024, आज भी इस गाड़ी के मौजूद है कई दीवाने
धांसू फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में फिर आ रही Renault Duster 2024, क्रेटा, सेल्टोस की अब खैर नही. Renault की मोस्ट अवेटेड गाड़ी Duster जल्द ही भारत में कमबैक करने वाली है. इस गाड़ी को काफी वक्त लगा भारत के मार्केट में बन्द होने के बाद दोबारा से आने में. भारत के कई ग्राहकों की पहली पसंद है यह गाड़ी. आईए जानते हैं कब तक यह भारत में लांच होगी और किन-किन फीचर्स के साथ यह भारत में एंट्री करेगी साथ ही किन-किन गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
Renault Duster भारत की काफी ज्यादा लोकप्रिय गाड़ी है. इस गाड़ी को रेनो ने जुलाई 2012 में लांच किया था और यह गाड़ी जब से भारत में लांच हुई है तब से इस गाड़ी अच्छी खासी सेल्स हर महीने देखने को मिलती थी. यह भी कहना गलत नहीं होगा कि रेनो की पहचान भारत में इस गाड़ी की वजह से ही बनी. आज भी लोगों के दिमाग में अगर रेनो का नाम आता है तो Renault Duster का भी नाम जरूर उनके जहन में आता है. यह गाड़ी जल्द ही भारत के बाजार में अपना कदम रखने वाली है और यह गाड़ी भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Tigun को कड़ी टक्कर देगी. इस गाड़ी में कई तरह के इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे. आईए जानते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में.
New Generation Renault Duster Design
वाहन बाहर निर्माता कंपनी रेनो ने ग्लोबल मार्केट में 2024 डस्टर का खुलासा कर दिया है. यह गाड़ी भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. हाल ही में इस गाड़ी की ऑफिशियल तस्वीर सामने आ चुकी है जिसमें इसका डिजाइन साफ तौर पर पता चलता है. आइये जानते हैं इस गाड़ी के डिजाइन के बारे में.
अगर Renault Duster 2024 की डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी का डिजाइन डेसिया डस्टर के जैसी है. लेकिन लोगों और ब्रांडिंग में इस गाड़ी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बार नई डस्टर बिल्कुल नए डिजाइन के साथ मे आएगी. जिसमें वाई आकार की एलइडी हैडलाइट यूनिट के साथ नये डिजाइन का ग्रिल मिलता है. इस गाड़ी में एलईडी डीआरएल के साथ नया बंपर मिलेगा. जो इस गाड़ी को पहले की तुलना में और भी अधिक बोल्ड बनाता है.
DSLR जैसा कैमरा सेटअप और 5G के साथ कौड़ियों के दाम पर मिल रहा OnePlus का ये फोन
Renault Duster 2024 Engine
भारत मे आने वाली Renault Duster 2024 में किस इंजन को दिया जाएगा इस बात का अभी कोई खुलासा नही हुआ है. अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इस गाड़ी में तीन तरह के इंजन ऑप्शन मिलतें हैं जिसमे 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलता है. इस इंजन में 140 bhp की पावर और 148 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 1.2 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है इसके बाद यह इंजन 24.5 kmpl का माइलेज देता है. तथा दूसरा इंजन 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है.
macerayı şehre getirmeye hazırlanın. 2024 baharında geliyor: #Renault #Duster #Etech #hybrid Türkiye için Türkiye’de üretilen* gelişmiş bir SUV.
daha fazla bilgi için: https://t.co/vsMBU9XC6M
*versiyona bağlı olarak değişiklik gösterebilir. pic.twitter.com/ZRUQcjeGcS
— Renault Türkiye (@RenaultTurkey) February 7, 2024
New Generation Duster Launch Date
रेनो की New Renault Duster 2024 के लांच के लांच होने की जानकारी अभी निकलकर सामने नही आई है. लेकिन उम्मीद यह कि जा सकती है कि रेनो इस गाड़ी को इस साल के अंत या 2025 के शुरुआत में लांच कर सकता है.
Toyota Fortuner को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आने बाली है यह गाड़ी, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी कम
2 Comments