Business News

Toyota Fortuner को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आने बाली है यह गाड़ी, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी कम

भारत का ऑटोमोबाइल बाजार में Toyota Fortuner का काफी दबदबा है. इस गाड़ी को भारत मे भौकाली भी कहा जाता है लेकिन जल्द इस गाड़ी को कड़ी टक्कर मिलने बाली है. - MG Gloster Facelift 2024

MG Gloster Facelift 2024: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में कई साल से राज कर रही है. इस गाड़ी ने SUV गाड़ियों के चलन को बदलकर रख दिया है.आज भारत के हर ग्राहक को एसयूवी गाड़ियां ही पसंद आ रही है. यह गाड़ी भारत में जब से लांच हुई है तब से इस गाड़ी में भारत में एक अलग ही अपना साम्राज्य बना लिया है. क्यों कि इस गाड़ी का कोई मुकाबला ही नही कर पाया. आज हर कोई इस गाड़ी को खरीदना चाहता है या फिर कहें की भारत के कई लोगों का सपना होता है इस गाड़ी को खरीदने का है.

यह गाड़ी नेताओं की गाड़ी के नाम से भी प्रसिद्ध है. भारत के कई बड़े-बड़े नेता लोग इस गाड़ी से चला करते हैं. इसलिए भारत में इस गाड़ी को एक भौकाली गाड़ी भी कहा जाता है. लेकिन भारत में जब से यह गाड़ी लांच हुई है तब से इस गाड़ी को किसी गाड़ी ने अभी तक टक्कर नहीं दिया. कोई भी गाड़ी इसके सामने टिक नहीं पाई. फोर्ड की एक गाड़ी Endeavour ने Fortuner को थोड़ा बहुत टक्कर दिया साथ Endeavour की वजह से इस गाड़ी की सेल्स थोड़ी बहुत कम हुई. लेकिन फिर फोर्ड का भारत से जाने के बाद इस गाड़ी का पुनः भारत में दबदबा जमा रहा.

Used Car: पुरानी कारों को अगर खरीदने का मन बना रहें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान नही तो हो सकता है लंबा नुकसान

Mahindra Altrus G4 & MG Gloster को भी धूल चटा दी

Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने के लिए Mahindra और MG ने अपनी 1-1 गाड़ी को लांच किया था. महिंद्रा ने अपनी Altrus G4 को लॉन्च किया था और वहीं एमजी ने अपनी Gloster को लांच किया था.
महिंद्रा की Altrus G4 एक शानदार गाड़ी थी लेकिन लोगों ने इस गाड़ी अपना प्यार नही दिखाया जिसके वजह से यह गाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. शुरू में इस गाड़ी की सेल्स 300 से 400 हो जाया करती थी लेकिन लास्ट में आते आते इस गाड़ी की सेल्स हर महीने 1 या 2 यूनिट की हो गई जिसके बाद महिंद्रा को इस गाड़ी को बंद करना पड़ा.

MG Gloster भी Fortuner के सामने टिक नहीं पाई. जबकि ( Altrus G4 & Gloster) इन दोनों गाड़ियों में काफी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलते थे. दोनों गाड़ियों में पैनारोमिक सनरूफ के साथ-साथ कहीं लग्जरी फीचर्स मिलते थे. इन गाड़ियों का इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम लगता था. अगर फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो फॉर्च्यूनर का इन गाड़ियों से दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं था और गाड़ियों की कीमत भी फॉर्च्यूनर से काफी कम थी.

Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा यह ऑफर, जानिए पूरी जानकारी, कौन कौन सी गाड़ियों पे मिल रहा ऑफर्स.

लेकिन अब खबर यह निकल कर आ रही है कि एमजी अपनी ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट जल्द भारत के बाजार में लाने की तैयारी कर रहा हैं. इस बार यह गाड़ी और भी ज्यादा फीचर्स लोडेड होगी. कई सारे इसमें प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन की जो तसवीर निकालकर सामने आई है उसमें इसका लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लांच होने के बाद यह गाड़ी टोयोटा की फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने वाली है

आईए जानते हैं MG Gloster Facelift 2024 की खासियत

इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव इसके डाइमेंशन में होगा. जो मौजूदा मॉडल से काफी बड़ा होगा. नई ग्लोस्टर का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले मैक्सस D90 या एलडीवी D90 का रिबैज वर्जन होगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे बाजारों के लिए एमजी मोटर की मूल कंपनी SIAC ने LDV D90 का एक नया मॉडल प्रदर्शित किया था. जिसके बाद से उम्मीद यह की जा रही है कि ग्लोस्टर फेसलिफ्ट का डिजाइन नई एलडीवी डी90 से मिलता जुलता रहेगा. डायमेंशन के हिसाब से एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट की लंबाई 5,214 mm, चौड़ाई 2,016 mm और ऊँचाई 1876 mm होगी. इसकी तुलना में मौजूदा ग्लोस्टर कम लंबी, कम चौड़ी तथा कम ऊंची है.

आइये अब नई MG Gloster Facelift dimension को Toyota Fortuner dimension से कंपेयर करते हैं

Toyota Fortuner को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आने बाली है यह गाड़ी, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी कम

नई ग्लोस्टर टोयोटा की Fortuner से हर मामले में बडी है. चाहे लंबाई की बात करें या फिर चौड़ाई की या फिर ऊँचाई की बात करें. नई ग्लोस्टर का डिजाइन भी काफी ज्यादा बोल्ड है और काफी ज्यादा यूनिक है. साथ ही नहीं एक ग्लोस्टर में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. नई ग्लोस्टर की किमत भी लगभग फॉर्च्यूनर की कीमत के आसपास ही रहेगी.

Vivo का 96 हजार वाला फोन मात्र 35000 में मिल रहा है, यहां से खरीदें बेहद सस्ता

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!