Business News

लांच के पहले ही देखी गई KTM 390 Adventure 2025, इस बार इन फीचर्स के साथ आएगी KTM की यह टूरर मोटरसाइकिल

New KTM 390 Adventure 2025 बाइक लांच होने से पहले ही हो गई स्पॉट सामने आई कीमत और फीचर्स जानिए कब होगी लॉन्चिंग

लांच के पहले ही देखी गई KTM 390 Adventure 2025, इस बार इन फीचर्स के साथ आएगी KTM की यह टूरर मोटरसाइकिल. युवाओं की पहली पसंद कही जाने बाली कंपनी केटीएम की बाइकें काफी ज्यादा मशहूर है. KTM ने हर सेगमेंट में अपनी बाइकों को लांच किया है. अभी हाल में जल्द आने बाली बाइक Adventure 390 को स्पॉट किया गया है. आइये जानतें है इस बाइक में क्या कुछ नया मिलता है.

New KTM 390 Adventure 2025

KTM Adventure 390 को एक बार फिर भारत में लांच होने के पहले स्पॉट किया गया है. इस यह साबित होता है कि कंपनी इस बाइक को जल्द भारतीय बाजार में लांच कर सकती है. इस बाइक को भारत में साल के अंत यानी कि फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है. क्यों कि फेस्टिव सीजन का महीने भारत मे बाइकों और कारों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इन महीनों में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में काफी ज्यादा तेजी देखने के लिए मिलती है. यही वजह है कि हर कंपनियां ज्यादातर फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों को लॉन्च करती हैं. ऐसे में New KTM 390 Adventure को भी साल के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है. आईए जानते हैं इस गाड़ी में इस बार क्या नया खास मिलेगा.

Toyota Fortuner को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आने बाली है यह गाड़ी, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी कम

भारत के युवाओं की पहली पसंद और दिक्कत मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम इन दिनों अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. आगामी बाइक को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लांच किया जाएगा. यह बाइक KTM 390 Adventure के नाम से होगी. कंपनी पहले भी इस गाड़ी को इसी नाम से बेचा करती थी.जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और इसकी सेल्स भी अच्छी खासी देखने को मिली. जिस बाइक को कंपनी साल के लास्ट महीने में लॉन्च करने की तैयारी में है इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. नई जनरेशन की केटीएम 390 एडवेंचर को हाल ही में भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखा जा चुका है. इससे तो यह साफ हो जाता है कि कंपनी इस बाइक को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. केटीएम की यह बाइक एक ऑफ रोडिंग और टूरर बाइक है जिसको लेकर आप दूर तक का सफर बिना थके कर सकते हैं. साथ ही इस बाइक को खराब सड़कों में भी चलाया जा सकता है.

KTM 390 Adventure Engine

KTM 390 Adventure में 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन KTM की Duke 390 में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 44 bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर क्लच और क्विक स्विफ्टर के साथ जोड़ा गया है.

KTM 390 Adventure Design

KTM 390 Adventure को एक ऑफ रोडिंग और टूरर बाइक के लिए डिजाइन किया गया है. यह बाइक दूर तक का सफर बिना रुके बिना थके आराम से कर सकती है. इस गाड़ी की फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है. जिसमें लो बीम के लिए वर्टिकल स्टैक्ड एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और हाई बीम के लिए नीचे एक एलइडी लैंप लगाया गया है. इसके साथ-साथ मोटरसाइकिल में एक लंबी विंडस्क्रीन है. जो राइडर को सफर के दौरान हवा को रोकने के लिए दिया गया.

Used Car: पुरानी कारों को अगर खरीदने का मन बना रहें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान नही तो हो सकता है लंबा नुकसान

New KTM 390 Adventure Price

आने वाली केटीएम 390 एडवेंचर की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. लेकिन मार्केट में पहले से ही मौजूद 390 एडवेंचर की 3.6 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि New Adventure 390 की कीमत पुरानी एडवेंचर 390 के आस पास ही रहेगी लेकिन New KTM 390 Adventure 2025 की कीमत को बढ़ाकर ही लांच करने की उम्मीद है.

DSLR जैसा कैमरा सेटअप और 5G के साथ कौड़ियों के दाम पर मिल रहा OnePlus का ये फोन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!