Sidhi Breaking: सीधी जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, NH 39 सीधी से सिंगरौली का संपर्क टूटा
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारी बरसात के चलते बड़ी तबाही देखने को मिली है जहां गोपद नदी पूरे उफान पर है जिसके चलते सीधी से सिंगरौली का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.
Sidhi Breaking: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है एमपी के कई जिले में बरसात के कारण बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं, सभी नदी नाले उफान पर है पुल के ऊपर से पानी बह रहा है कुछ ऐसा ही हाल एमपी के सीधी जिले में देखने को मिला है जहां भारी बरसात के कारण सीधी से सिंगरौली का संपर्क टूट गया है.
दरअसल सीधी और सिंगरौली जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, बारिश की वजह से सीधी और सिंगरौली मार्ग के बीच स्थित गोपद नदी पूरी तरह से उफान में है जिसके चलते सीधी सिंगरौली NH39 मुख्य मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है दोनों तरफ से लोग नदी पर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल गोपद नदी में पिछले 5 वर्षों से लगातार बड़ी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कार्य की प्रगति इतनी धीरे है कि 5 वर्ष तक भी यह पुल चालू नहीं हो पाई, अब तक लोग पुरानी पुल से ही आवागमन करते थे लेकिन गोपद नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोग पुल के किनारे खड़े होकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
Sidhi MP: लगातार हो रही बरसात से गोपाद नदी उफान पर, सीधी सिंगरौली NH 39 मुख्य मार्ग से आवागमन हुआ बाधित, वर्षो पुरानी पुल के ऊपर से चल रहा है पानी, ऐसे में देर रात से बाधित हुआ आवागवन, पुल में पानी कम होने के इंतजार में यात्रीगण, दोनों ओर से वाहनों की लगी है लंबी कतार #SIDHINEWS pic.twitter.com/X9pFkZEJmv
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 4, 2024
कई किलोमीटर तक लगा जाम
भारी बारिश के चलते गोपद नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है नदी का बहाव देखकर ऐसा लग रहा है मानो कभी भी पुराना पुल गिर सकता है इसी वजह से लोग नदी के किनारे खड़े होकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं इस दौरान लोगों ने शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की है क्योंकि लगभग 5 वर्षों से नदी में नए पुल निर्माण कार्य चल रहा था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से नदी के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया है.
ALSO READ: Sidhi News: एमपी की सबसे बड़ी घोटालेबाज प्रिंसिपल, जांच में 1 करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा
पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका
नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुल के दोनों तरफ पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोक दिया है इस दौरान कई बीमार लोग भी फंसे हुए हैं जो शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें डॉक्टर के पास जाना है पर वह जा नहीं पा रहे हैं, लोगों का कहना है कि 5 वर्षों से नई पुल का निर्माण चल रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के गढ़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
One Comment