I Phone 16 Series Price: भारत मे लांच हुए आईफोन 16 के सभी वैरिएंट की जानें कीमत
एप्पल ने 9 सितंबर को अपने लांच इवेंट में अपने सभी आईफोन 16 सीरीजों को लांच कर दिया है. इन सभी सीरीजों (I Phone 16 Series Price) को किस कीमत में लांच किया गया है, ये हम इस खबर में जानेंगे.
I Phone 16 Series Price: दुनिया की पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन के सभी सीरीजों को 9 सितंबर को लांच कर दिया है. इस सभी सीरीजों में I Phone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. लोगों को पहले लगा कि एप्पल इस बार अपनी नई आईफोन सीरीज की कीमतों को पहले की तरह बढ़ा सकता है लेकिन एप्पल ने ऐसा नही किया. आइये 16 सीरीज (I Phone 16 Series Price) के सभी वैरिएंट की कीमतों के बारे में जान लेतें हैं.
यह भी पढ़ें
- Pova 6Neo 5G Launched: Tecno ने 108MP बाला तगड़ा फोन किया लांच, कीमत कर देगी सबको हैरान
- Samsung Galaxy A06 भारत में हुआ लांच, 10 हजार की कीमत बाले इस स्मार्टफोन में मिलती है 5000mAh की बैटरी
- Vivo T3 Pro 5G: वीवो के इस धांसू स्मार्टफोन की सेल हुई लाइव, मिल रहा खास डिस्काउंट
I Phone 16 Series Price
Apple के I Phone 16 series के सभी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो i Phone 16 का बेस मॉडल यानी कि 128GB को 79,999 रुपये में पेश किया गया है. आईफोन 16 के 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB बाले वैरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है.
I Phone 16 Plus Price
आईफोन 16 प्लस के कीमत की बात करें तो 128GB स्टोरेज बाले वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये, 256 GB बाले वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512GB बाले वैरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है.
I Phone 16 Pro Price
एप्पल के i Phone 16 के सीरीज में आईफोन 16 प्रो के 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है, इसके अलावा 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,29,900 है. 512GB स्टोरेज बाले वेरिएंट की कीमत 1,49,000 है. इस फोन का टॉप वेरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,69,900 रुपए है.
I Phone 16 Pro Max Price
एप्पल के सबसे टॉप वैरियंट आईफोन 16 प्रो मैक्स का स्टार्टिंग वेरिएंट 256 GB के साथ आता है जिसकी कीमत 1,44,900 रखी गई है. इसके 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,900 और इसका टॉप एंड वेरिएंट 1TB स्टोरेज वाले की कीमत 1,84,900 रुपये है.
i Phone 16 Pro And I Phone 16 Pro Max Color Options
I Phone 16 Pro और I Phone 16 Pro Max में मिलने बाले कलर की बात करें तो इन दोनो फोन में व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम के अलावा नया कलर ऑपशन डेजर्ट टाइटेनियम के साथ पेश किया गया है.
2 Comments