Business News

I Phone16 Banned in Indonesia: आखिर क्यों बैन हुआ आईफोन की नई सीरीज, जानें डिटेल

इंडोनेशिया में एप्पल के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि इंडोनेशियन गवर्मेंट ने I Phone 16 सीरीज के बिक्री पर बैन लगा दिया है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस देश ने एप्पल के नए सीरीज की बिक्री पर बैन लगा दिया. आइये जानतें हैं.

I Phone16 Banned in Indonesia: दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि इंडोनेशियन गवर्मेंट ने आईफोन के नए सीरीज (I Phone 16) की बिक्री को अपने देश मे बैन कर दिया है. भारत के अलावा कई देशों में एप्पल के सभी प्रोडक्ट को,

काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और ऐसे में एक देश ऐसा भी है जिसने हालहि में लांच हुआ आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल की बिक्री पर रोक लगा दी है. आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से इंडोनेशिया में एप्पल के नई सीरीज को बैन कर दिया गया. आइये डिटेल से जानतें हैं.

ALSO READ: Infinix Zero Flip: इन्फिनिक्स के फिल्प फोन की सेल हुई शुरू, जानिए कीमत और दीवाली ऑफर

इंडोनेशिया में बैन हुआ I Phone16 Series

इंडोनेशिया के उद्योग मंत्रालय ने कहा कि एप्पल ने इंडोनेशिया में निवेश करने का वादा किया था. लेकिन वह अपने वादे से मुकर गया और निवेश नही किया. जब एप्पल अपने वादे से मुकर गया और इंडोनेशिया में निवेश करने को वैल्यू नही दे रहा तो उसके प्रोडक्ट की बिक्री इस देश मे क्यों हो. इंडोनेशियन सरकार के अनुसार एप्पल देश में नींबू निवेश को लेकर कई प्रकार की कमियां कर रहा था,

ALSO READ: Insta360 Ace Pro 2 Launched: 8K वीडियो को रिकॉर्ड करने के साथ मिल रहा AI फीचर्स, जानें डिटेल

जो इस देश में आईफोन के बैन होने का प्रमुख कारण भी है. एप्पल ने लोकल ऑपरेशन में 1.71 ट्रिलियन रुपिया (919 करोड़ भारतीय रुपये) निवेश करने का वादा किया था लेकिन इस वादे को उसने पूरी तरह नहीं निभाया और एप्पल ने केवल 1.48 ट्रिलियन रुपिया (795 करोड़ भारतीय रुपये) का बस निवेश किया. जो कि वादे के अनुसार 230 बिलियन रुपिया (123.6 करोड़ भारतीय रुपये) कम है.

इसलिए मंत्री कार्तसस्मिता ने कहा कि जब यह कंपनीं इस देश मे निवेश को लेकर वैल्यू नही दे रही तो उसके प्रोडक्ट इस देश क्यों बिके. अगर कंपनीं निवेश को लेकर अपने वादे में कायम नही होती तो उसके I Phone 16 सीरीज इस देश मे बैन ही रहेंगें.

ALSO READ: IQOO 13 Launch Date: One Plus को पीछे छोड़ सैमसंग को टक्कर देने लांच होने बाला है यह तगड़ा स्मार्टफोन

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!