Business News

Insta360 Ace Pro 2 Launched: 8K वीडियो को रिकॉर्ड करने के साथ मिल रहा AI फीचर्स, जानें डिटेल

Insta360 ने ग्लोबल स्तर में अपने Insta360 ACE PRO 2 को लांच कर दिया है. इस कैमरे का इस्तेमाल किस लिये किया जा सकता है साथ ही किस कीमत में खरीदा जा सकता है. आइये जानतें हैं.

Insta360 Ace Pro 2 Launched: insta360 ने ग्लोबल मार्केट में Insta360 Ace Pro 2 को लॉन्च कर दिया है. यह एक एक्शन कैमरा है जो Ace सीरीज का नया वर्जन है. इस नए मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर इमेज क्वालिटी, ऑडियो अपग्रेड,

Insta360 Ace Pro 2 Launched: 8K वीडियो को रिकॉर्ड करने के साथ मिल रहा AI फीचर्स, जानें डिटेल

कई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स दिए गए है. इसमें अलावा यह एक्शन कैमरा अब 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है साथ ही यह 39 मीटर तक वॉटरप्रूफिंग के साथ आता है. Insta360 Ace Pro 2 की कीमत क्या है और किन कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है. आइये विस्तार से जानतें हैं.

ALSO READ: IQOO 13 Launch Date: One Plus को पीछे छोड़ सैमसंग को टक्कर देने लांच होने बाला है यह तगड़ा स्मार्टफोन

INSTA360 ACE PRO 2 PRICE

एक्शन कैमरा (Insta360 Ace Pro 2) के कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल के लिए इस कैमरे की कीमत $399.99 (लगभग 34,000 रुपये) से शुरू होती है. इस कीमत के साथ आने वाले इस कैमरे में विंड गार्ड, बैटरी,माइक कैप, स्टैंडर्ड माउंट के साथ USB Type C केबल दिया गया है.

दूसरे मॉडल की बात की जाए तो इस कैमरे में ड्यूल बैटरी दी गई है इसके अलावा बाकी एक्सेसरीज पहले मॉडल बाली ही हैं. Insta360 के इस बंडल की कीमत $419.99 (जो लगभग 35,000 रुपये) है. अगर आप इसे खरीदना चाहतें हैं तो यह कैमरा Insta360 के ब्रांड वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ALSO READ: I Phone 15 Discount: दीवाली के पहले ही इस आईफोन मे मिल रहा 10 से 15 हजार रुपये की छूट, जानें डिटेल 

Insta360 का इस्तेमाल

अगर आप एक मोटोब्लॉगर हैं या फिर आपको साईकल चलाना पसंद है और आप साथ मे वीडियोग्राफी करना चाहतें हैं. ऐसे में यह कैमरा एक अच्छा विकल्प है. इसके अलावा इस एक्शन कैमरे का इस्तेमाल आप किसी शादी पार्टी में वीडियो बनाने के लिए भी कर सकतें हैं. इसके अलावा आप इस एक्शन कैमरे का इस्तेमाल पानी के अंदर भी वीडियो बनाने के लिए कर सकतें हैं.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date: जानिए कब होगा लांच सैमसंग का यह तगड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!