Business News

Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देने के लिए Jeep की जल्द आएगी एक SUV, जानिए डिटेल्स

हुंडई क्रेटा की मुश्किलें बढ़ाने जीप (Jeep) की एक एसयूवी जल्द भारतीय बाजार में करेगी एंट्री, कीमत हो सकती है मात्र 20 लाख

Jeep एक प्रीमियम ब्रांड है जिसकी सबसे सस्ती एसयूवी कंपास भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध है. लेकिन जीप की नजर काफी दिनों से क्रेटा के सेगमेंट में रही है. जिस सेगमेंट में हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, स्कोडा कुशक जैसी गाड़ियां हैं, यह सेगमेंट भारत मे सबसे पॉपुलर और कॉम्पटीशन बाला माना जाता है.Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देने के लिए Jeep की जल्द आएगी एक SUV, जानिए डिटेल्स

जीप क्रेटा के सेगमेंट में एक एसयूवी को पेश करने की  तैयारी कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द यह एसयूवी भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है. Jeep की आने बाली एसयूवी में उम्मीद है की C3 Aircross का प्लेटफार्म इस्तेमाल में लाया जायेगा. जैसा कि आप सबको पता है जीप एक प्रीमियम ब्रांड है,

भारत मे जीप की सबसे सस्ती एसयूवी जीप कंपास की कीमत 20.69 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 32.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अगर जीप की आने बाली नई एसयूवी 20 लाख से भी कम की कीमत में आती है तो इससे क्रेटा, सेल्टोस,कुशक, ग्रैंड विटारा, हाईराइडर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Maruti Suzuki की इन तीन गाड़ियों में अब मिलेगा 35 kmpl तक का माइलेज, जानिए पूरी डिटेल्स

इंजन ऑप्शन

आइये जीप की आने बाली इस नई एसयूवी के इंजन के बारे में चर्चा करतें हैं. जीप की आने बाली इस नई एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. उम्मीद है कि यह इंजन 109 बीएचपी की पावर और 190Nm का टार्क जेनरेट करेगा.

यह इंजन Citroen C3 Aircroos में भी इस्तेमाल किया जाता है. डीजल इंजन की बात करें तो उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा, लेकिन डीजल इंजन की उम्मीद काफी कम है. अगर जीप को सबसे ज्यादा कॉम्पटीशन बाले सेगमेंट में इस गाड़ी को लांच करना है, तो पॉवरफुल डीजल इंजन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स

फीचर्स

जीप की इस नई एसयूवी में जरूरत के सारे फीचर्स दिए जाएंगे जैसे, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जिसमे क्रूज कंट्रोल भी दिया जाएगा. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स दिए जा सकतें हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!