Business News

Best-selling Mahindra 3xo Finance Plan:15 हजार की मासिक किस्त देकर Populer SUV को आज ही लाएं घर, जानें डिटेल

घरेलू बाजार की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा 3XO को घर लाना है और 2 लाख का डाउन पेमेंट कर रहें हैं तो जान लीजिए Mahindra 3xo Finance Plan

WhatsApp Group Join Now

Mahindra 3xo Finance Plan: महिंद्रा ने हालहि में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 300 के अपडेटेड मॉडल 3XO को लांच किया है. और तब से इस गाड़ी की तगड़ी सेल्स देखने को मिली है. उसकी सबसे बड़ी वजह इस एसयूवी की 5 स्टार की सेफ्टी और तगडे फ़ीचर्स के साथ-साथ,

Best-selling Mahindra 3xo Finance Plan:15 हजार की मासिक किस्त देकर Populer SUV को आज ही लाएं घर, जानें डिटेल

अच्छा माइलेज मिलता है. अगर आप भी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को घर लाना चाहतें हैं तो फाइनेंस प्लान (Mahindra 3xo Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.

Mahindra 3XO MX2 Diesel कीमत

Best-selling Mahindra 3xo Finance Plan:15 हजार की मासिक किस्त देकर Populer SUV को आज ही लाएं घर, जानें डिटेल

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी 3xo डीजल बेस मॉडल की शुरुआती कीमत की बात करें तो 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस एसयूवी में अगर RTO लगभग 96,213 रुपये, इन्सुरेंस लगभग 42,328 रुपये और कुछ अन्य चार्ज को जोड़ दिया जाए तो यह एसयूवी दिल्ली में 11,54,384 रुपये ऑन-रोड की पड़ेगी. अब आइये इसके फाइनेंस प्लान (Mahindra 3xo Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Affordable Fronx Sigma CNG Finance Plan: 2 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं मारुति की Populer Compact SUV, जानें डिटेल

Mahindra 3xo Finance Plan

Best-selling Mahindra 3xo Finance Plan:15 हजार की मासिक किस्त देकर Populer SUV को आज ही लाएं घर, जानें डिटेल

अगर आप इस एसयूवी के लिए 2 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और बैंक के द्वारा मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट कंप्लीट हैं तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है. Mahindra 3xo फाइनेंस करातें समय अगर आप 2 लाख डाउन पेमेंट करतें हैं और बैंक आपको 9.8 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है,

और आप 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें हैं तो आपको लगभग 15,745 रुपये की मासिक क़िस्त पूरे 7 साल तक देनी होगी.

ALSO READ: Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल

कुल कितने की पड़ेगी Mahindra 3xo

अगर आप 2 लाख का डाउन पेमेंट कर रहें हैं तो बाकी बचे 9,54,384 रुपये पर बैंक द्वारा फाइनेंस लेना होगा. जिसके बाद आप 7 साल में बैंक को 15,745 रुपये मासिक क़िस्त के तौर पर देंगे. अगर सभी मासिक क़िस्त को जोड़ा जाए तो बैंक आपसे 13,22,580 रुपये लेगा.

ALSO READ: Maruti Brezza 2024 Finance Plan: ब्रेजा के Affordable वेरिएंट को लाना है घर, जान लीजिए फाइनेंस प्लान

क्योंकि आपने 2 लाख की डाउन पेमेंट भी की है और इसको भी जोड़ दिया जाए तो यह एसयूवी आपको 15,22,580 रुपये की पड़ेगी. इस पूरी कीमत में आपने बैंक को 3,68,196 रुपये ब्याज के तौर दिए हैं.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!