Best Bike Under 1 Lakh: इन माइलेज बाली बाइकों की कीमत है एक लाख से भी कम, जानें डिटेल
अगर आप 1 लाख से कम वजट में तगड़ा माइलेज देने बाली बाइकों की लिस्ट के बारे मे जानना चाहतें हैं तो नीचे दी गई लिस्ट मे बाइक के नाम और कीमत के बारे मे बताया गया है. आइए जानतें हैं Best Bike Under 1 Lakh
Best Bike Under 1 Lakh: घरेलू बाजार में बढ़ती महंगाई के दौर में जिन बाइकों की कीमत 50 से 60 हजार हुआ करती थी आज उन्हीं बाइक को ख़रीदने के लिए 1 लाख से भी ज्यादा की रकम चुकानी पड़ती है. अगर आज घरेलू दोपहिया मार्केट में आप 1 लाख से कम कीमत में आने बाली बाइकों को ढूढने जाओगे,
तो आपको बहुत ही कम विकल्प देखने को मिलेंगे. क्यों कि भारत मे महंगाई, इस कदर हावी हो रही कि लोगों की आय तो उतनी ही है, लेकिन हर किसी की कीमत दुगुनी हो चुकी है. अगर आप 1 लाख के वजट में आने बाली दोपहिया के बारे में जानना चाहतें हैं, तो आइये Best Bike Under 1 Lakh के बारे में जान लेतें हैं.
Best Bike Under 1 Lakh
1. Hero Splendor Plus XTEC:
घरेलू बाजार की सबसे बड़ी और पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो ने अपने स्प्लेंडर के अपडेटेड मॉडल को लांच किया है जो मौजूदा Splendor से ज्यादा फ़ीचर्स के साथ आता है. इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 92,549 रुपये से लेकर 98,967 रुपये है.
2. Hero Splendor Plus:
Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट की दूसरी बाइक के बारे में जान लेतें हैं. हीरो की कई सालों से बिक्री की जा रही पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 87,725 रुपये से लेकर शुरू होकर 90,760 रुपये है.
ALSO READ: Yamaha R15 V4 Finance Plan: 51 हजार डाउनपेमेन्ट और 5000 की मासिक क़िस्त में खरीदें यह Famous Bike
3. Hero Super Splendor: Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट की तीसरी बाइक सुपर स्प्लेंडर है. जिसके शुरुआती मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 93,580 रुपये है.
4. TVS Rider:
टीवीएस के राइडर की शुरुआती मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 99,900 रुपये है. इसलिए इसको भी Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट में रखा गया है.
5. Honda Shine: Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट में हौंडा की पहली बाइक हौंडा शाइन है जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 94,900 रुपये से लेकर 99,350 रुपये है.
ALSO READ: New Suzuki Hayabusa 2025 हुई ग्लोबल बजार में पेश, जल्द होगी भारत मे लांच
6. Hero HF Deluxe: स्प्लेंडर के बाद हीरो की दूसरी सबसे पॉपुलर बाइक एचएफ डीलक्स की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 77,725 रुपये से शुरू होकर 83,620 रुपये है.
7. Honda Shine 100: Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट में हौंडा की दूसरी बाइक की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 77,135 रुपये है.
ALSO READ: Hero Splendor Plus 2.0: जानिए कैसी है नई हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और पॉवर
Best Bike Under 1 Lakh की लिस्ट मे ये बाइकें भी हैं शमिल
इसके अलावा Best Bike Under 1 Lakh में Hero Glamour, TVS Sport, TVS Radeon, Bajaj Platina के अलावा भी कुछ बाइकें हैं जिसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख से कम है और उनमे तगड़ी माइलेज देखने को मिलती है.
One Comment