Honda Elevate Dark Edition 7 जनवरी को होगी लांच, जानिए कितनी होगी खास
Honda Elevate Dark Edition का लांच बस कुछ ही दिनों में होने बाला है. आइये जानतें हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्या खास मिलने बाला है.

Honda Elevate Dark Edition: पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हौंडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के डार्क एडिशन को लेकर आने बाली है जिसको बस कुछ ही दिनों में लांच किया जाने बाला है. घरेलू बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होता है. आपको बता दें कि इस सेगमेंट में हौंडा के पास कोई भी एसयूवी भारतीय कार बाजार में उपलब्ध नही थी,
लेकिन जब से इसे लांच किया गया तबसे इसकी तगड़ी सेल्स देखने को मिली है. हालाकि Elevate Dark Edition को लांच करने के बाद इसके सेल्स मे और भी ज्यादा बूस्ट देखने को मिलेगी. Honda Elevate Dark Edition में क्या-क्या बदलाब मिलेगा और इसको कब तक लांच किया जाएगा, आइये जानतें हैं.
Honda Elevate Dark Edition में क्या होगा बदलाब
कॉम्पैक्ट एसयूवी हौंडा एलीवेट के डार्क एडिशन में आपको डिजाइन में कोई भी बदलाब नही मिलेगा लेकिन एलॉय व्हील्स के अलावा एसयूवी के एक्सटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक रखा जाएगा. इसके अलावा डार्क एडिशन एसयूवी में इंटीरियर भी आपको पूरी तरह से ब्लैक मिलेगा.
Honda Elevate Dark Edition लांच डेट
हौंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda Elevate के Dark Edition के लांच डेट की बात की जाये तो यह एसयूवी 7 जनवरी को घरेलू बाजार में लांच की जाएगी.
ALSO READ: Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल
One Comment