Mauganj Viral Video: महिला सचिव ने उप सरपंच को कहा ” 50 जूते गिन दूंगी”, वीडियो हुआ वायरल
मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम पंचायत की महिला सचिव ने उप सरपंच को खुलेआम 50 जूता मारने की बात कही है

Mauganj Viral Video: भ्रष्टाचार का केंद्र मऊगंज जिला जो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है और जब बात भ्रष्टाचार की हो रही हो तो ऐसे में मऊगंज जनपद पंचायत कैसे पीछे रह सकता है.
मऊगंज जनपद पंचायत से लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आते ही रहते हैं कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत मटियरा के पूर्व सरपंच द्वारा कराए गए कार्य का बिल भुगतान वर्तमान सरपंच को कर दिया गया था, पूर्व सरपंच का कहना है कि यह पूरा गोलमोल मोटी रकम लेकर किया गया है. जिसमें डबल ओ सहित जनपद के कई अधिकारियों का नाम सामने आया.
Mauganj Viral Video
इसी तरह से एक दूसरा मामला दोबारा से मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ऊधौपुरवा से सामने आया है जहां उप सरपंच श्रवण कुमार पांडे के द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत करना बेहद महंगा पड़ गया, क्योंकि गांव वालों के बीच बैठकर ग्राम पंचायत की सचिव कविता पांडे ने उन्हें जूता मारने की बात कहते हुए कहा कि 50 जूते गिन दूंगी.
भ्रष्टाचार की शिकायत पर भड़की सचिव
मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊधौपुरवा में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी शिकायत उपसरपंच श्रवण कुमार पांडे के द्वारा सीएम हेल्पलाइन सहित कई जगह की गई थी, भ्रष्टाचार के मामले का निराकरण होना तो दूर बल्कि भरे गांव के सामने महिला सचिव कविता पांडे ने उप सरपंच श्रवण कुमार पांडे को जूता मारने की बात कहते हुए कहा कि 50 जूते गिन दूंगी, जिसका वीडियो खुद उप सरपंच श्रवण कुमार पांडे ने अपने कमरे में कैद कर लिया जो अब जाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ALSO READ: Rewa Sainik School Admission: सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश का सुनहरा अवसर, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
2 Comments