Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: हनुमना चेक पोस्ट पर आरटीओ के प्राइवेट गुंडों का आतंक, ट्रक ड्राइवर का फोड़ा सर, ड्राइवर ने किया चक्का जाम

मऊगंज जिले के हनुमना RTO चेक पोस्ट से वीडियो सामने आया है जहां आरटीओ के प्राइवेट गुंडो ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की जिसके बाद ट्रक चालकों ने बीच सड़क पर घायल को लिटाकर चक्का जाम कर दिया

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भले ही चेक पोस्ट पर वसूली बंद होने के लाख दावे कर ले लेकिन मऊगंज जिले के यूपी एमपी बॉर्डर हनुमना चेक पोस्ट पर सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि लगातार यहां अवैध वसूली का सिलसिला जारी है, दरअसल ग्वालियर के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम तो आपने सुना ही होगा जो डंडे के दम पर अवैध वसूली करता था कुछ ऐसा ही मामला मऊगंज जिले में भी देखने को मिल रहा है.

ट्रक ड्राइवर का फोड़ दिया सर

हनुमना चेक पोस्ट पर आरटीओ के प्राइवेट गुंडों का आतंक इस कदर है कि लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है अब तक यह सिर्फ वसूली तक ही सीमित था लेकिन बीती रात ट्रक ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया गया, प्राइवेट गुंडो ने ट्रक ड्राइवर के सर पर वार किया जिससे वह लाहुलुहान हो गया और बेहोश हो गया, अंत में अन्य ट्रक ड्राइवर में भी आक्रोश देखने को मिला सभी ने ड्राइवर को बीच सड़क पर लेटा कर चक्का जाम कर दिया.

ALSO READ: Mauganj Digital Arrest Case: मऊगंज जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला, ठगी का शिकार महिला शिक्षिका ने की आत्महत्या

मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार

मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार देखने को मिला है, यहां ट्रक ड्राइवर के खून पसीने की कमाई को डंडे के दम पर वसूल करने का सिलसिला लगातार जारी है और जो ट्रक ड्राइवर पैसा देने से मना कर देता है उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती पैसे लिए जाते हैं.

थाने में दर्ज नहीं होता मामला

कथित तौर पर सौरभ शर्मा के दूसरे अवतार का आतंक इस कदर है कि उसने हर तरफ अपना नेटवर्क बनाकर रखा है, जिसका नमूना देखने हो तो हनुमना थाने जाकर देखा जा सकता है, जहां आरटीओ चेक पोस्ट पर होने वाली मारपीट की कोई भी FIR हनुमना पुलिस थाने में दर्ज नहीं की जाती है.

एक दिन पूर्व ट्रक ड्राइवर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जब लोग पुलिस थाना हनुमना पहुंचे तो ड्राइवर के मुताबिक पुलिस थाना हनुमना में FIR लिखना तो दूर उनकी कोई सुनने तक को तैयार नहीं था, यह मामला पहला नहीं है कई ऐसे और मामले सामने आ चुके हैं, जब पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर से होने वाली मारपीट के संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की जाती.

 

ALSO READ: Mauganj Viral Video: महिला सचिव ने उप सरपंच को कहा ” 50 जूते गिन दूंगी”, वीडियो हुआ वायरल

पत्थरबाज बने आरटीओ के गुंडे

हनुमना चेक पोस्ट पर आरटीओ के द्वारा 40 से 50 की संख्या में प्राइवेट गुंडो को तैनात किया गया है जिनका काम होता है ट्रक ड्राइवर से वसूली करना और जो ट्रक चालक पैसे नहीं देता उससे जबरदस्ती वसूली की जाती है, कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब ट्रक ड्राइवर ने पैसे देने से मना किया तो आरटीओ के प्राइवेट गुंडो ने ट्रक पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार, हनुमना में शुरू हुई अवैध वसूली, डंडे के दम पर लिए जाते हैं पैसे

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!