MP का लाल कश्मीर में शहीद: बेटे के जन्मदिन पर आने का किया था वादा लेकिन इससे पहले ही आई शहादत की खबर
MP News: आतंकी हमले में शहीद हुआ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का लाल बेटे के जन्मदिवस पर आने का किया था वादा - Poonch Terrorist Attack

MP News: जम्मू कश्मीर के पुंछ (Poonch Terrorist Attack) में एक दिन पूर्व हुए वायुसेना के काफिले पर हमले में मध्य प्रदेश का लाल विक्की पहाड़े (IAF soldier Vikky Pahade) शहीद हो गया, विकी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका.
छिंदवाड़ा के रहने वाले विक्की के बेटे का सातवां जन्मदिन आने वाला था जिस पर उन्होंने बेटे से वादा किया था कि मैं जन्मदिन पर जरूर आऊंगा. लेकिन इससे पहले ही उनके शहादत की खबर आ गई. घर में फोन आता है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए वायु सेवा के काफिले पर आतंकी हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए हैं खबर सुनते ही पत्नी मां समेत पूरा परिवार सदमे में है.
आर्मी अस्पताल ऊधमपुर में चल रहा था इलाज – Poonch Terrorist Attack
जम्मू कश्मीर के पुंछ में 4 में शनिवार को आतंकी हमला होता है जिसमें वायु सेवा की काफिले पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पांच जवान घायल हुए घायल जवानों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से उधमपुर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन छिंदवाड़ा के रहने वाले विक्की पहाड़े (Vikky Pahade) की हालत लगातार बिगड़ती गई इसके बाद वह इलाज के दौरान शहीद हो गए. बाकी बचे चार जवानों का उपचार अभी भी उधमपुर के आर्मी हॉस्पिटल में जारी है इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है.
The CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari & all personnel of Indian Air Force salute the braveheart Corporal Vikky Pahade, who made the supreme sacrifice in Poonch Sector, in the service of the nation.
Our deepest condolences to the bereaved family. We stand firmly by your side in… pic.twitter.com/xlFmbqZyix— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 5, 2024
ALSO READ: Shahdol News: रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकना एएसआई को पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या
पिता के निधन के बाद विकी के कंधों पर थी परिवार की जिम्मेदारी
वर्ष 2008 में विक्की के पिता का सड़क हादसे में निधन हो गया था जिसके बाद पढ़ाई करके विक्की ने 2011 में एयर फोर्स जॉइन किया, सर से पिता का साया उठ जाने के बाद विकी के कंधों पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी विक्की तीन बहनों में अकेले भाई थे उनकी एक बहन नरसिंहपुर में सब इंस्पेक्टर है.
ALSO READ: MPPSC News: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा के 7 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त, आदेश जारी
One Comment