Madhya Pradesh

Shahdol News: शहडोल में ASI की हत्या के बाद आग बबूला हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, फरार आरोपी पर इनाम की घोषणा

एक्शन मोड में सीएम मोहन ASI के हत्यारो पर प्रकरण दर्ज, दो गिरफ्तार एक फरार पर 30 हजार का इनाम घोषित - Shahdol News:

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल बीती रात 11:00 के करीब शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद ASI महेंद्र बागरी अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेत लोड कर भाग रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ASI महेंद्र बागरी को कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की युवती से सीधी के होटल में दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल

घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत और आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीसरे आरोपी वाहन मलिक सुरेंद्र सिंह की तलाश की जा रही है जिसके ऊपर ₹30000 का इनाम घोषित किया गया है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं.

आरोपी वाहन मालिक की तलाश में पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दी है पुलिस के मुताबिक आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

ALSO READ: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बना रहे हैं सोना खरीदने का प्लान, तो इस तरह से करें शुद्धता की जांच

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव होने जा रहा है इससे पहले ही लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था मोहन सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. मध्य प्रदेश में इन दिनों नशा तस्कर और खनिज माफिया के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी शहडोल में रेत माफिया के द्वारा पटवारी को वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था.\

ALSO READ: Shahdol News: रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकना एएसआई को पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!