Latest News

Mauganj Double Murder Case: मऊगंज डबल मर्डर केस, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

Mauganj News: मऊगंज जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला एक बार फिर से मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी ग्राम पंचायत के निविहा गांव से सामने आया है, जहां पति-पत्नी को मौत की घाट उतार दिया गया

Mauganj Double Murder Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं एक बार फिर से ऐसी ही घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है, इस बार अज्ञात आरोपियों के द्वारा बेहद ही निर्दयतापूर्वक 50 वर्षी वृद्धि पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया.

घटना का दृश्य इतना भयावा था कि देखने वालों की भी रूप आप गई यह पूरा मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के उमरी ग्राम पंचायत अंतर्गत निविहा गांव से सामने आया है जहां मंगल यादव उम्र 85 वर्ष अपनी पत्नी तेरसी यादव के साथ घर में रहते थे पर चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने दोनों पति-पत्नी की निर्दयी पूर्वक हत्या कर दी.

शाम को जब परिबार के लोग घर पहुचे तो वृद्ध दंपति के घर में चहल-पहल नहीं दिखी, कई बार उन्हें आवाज भी लगाई गई पर जब कोई घर से बाहर नहीं निकाला और दरवाजा खुला था, इसके बाद परिजन घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि दोनों मृत हालत में पड़े हुए हैं और चेहरे में चोट के गंभीर निशान है. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

ALSO READ: MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 5000 की रिश्वत लेते सीएमएचओ गिरफ्तार

Mauganj Double Murder Case मऊगंज डबल मर्डर केस

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद बिना समय गवाई पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जो देखा वह देखकर खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, क्योंकि घर अंदर चोरों ने इस तरह तांडव मचाया था की चावल से लेकर सारा अनाज भी जमीन में बिखरा हुआ था, पेटियां टूटी हुई थी. सारे कपड़े बिखरे हुए थे. घटनास्थल का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हत्यारे ने बड़ी ही बारीकी से पूरे घर की तलाशी ली है.

बताया जाता है कि मृतक मंगल यादव के 5 पुत्र हैं सभी ने अपना अपना हिस्सा बांट रखा है और सभी ग्राम पंचायत उमरी में परिवार के साथ रहते हैं. जबकि निविहा गांव में मंगल यादव तेरसी यादव रहते थे. घटना स्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने चोरी की नीयत से घर में घुसा होगा और पति-पत्नी की नींद खुलने पर पहचान उजागर ना हो इस वजह से दोनों की हत्या कर दिया.

ALSO READ: Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखरी सांस

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

वृद्ध दंपति हत्याकांड मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर सहित रीवा से ऑफिशियल टीम घटनास्थल पर पहुंची घटना से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए गए इस दौरान पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया, प्रथम दृष्टिया पूरी घटना लूट के इरादे से करने की सामने आ रही है क्योंकि घर से नगदी रुपए सहित जेवरात भी गायब है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!