Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखरी सांस
दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस कल होगा अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया, इस खबर ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है, दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली और फिर दुनिया को अलविदा कह कर अनंत यात्रा पर चले गए.
पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh की गिनती देश के ऐसे पीएम के तौर पर होती है जिन्होंने भुखमरी और आर्थिक मंदी के समय देश को इससे बाहर निकाला था, मनमोहन सिंह की पहचान देश के सबसे काबिल और ईमानदार प्रधानमंत्री के तौर पर भी होती है.
Manmohan Singh ने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) को सांस की बीमारी के चलते दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया था. काफी दिनों से उनकी तबीयत भी अस्वस्थ चल रही थी. लेकिन आज 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा (Manmohan Singh Passes Away) कह दिया, इस बात की जानकारी रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई थी.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 26, 2024
कल होगा अंतिम संस्कार – Manmohan Singh
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन (Manmohan Singh Passes Away) की खबर लगने के बाद पूरे देश में मातम का माहौल छा गया, मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं उन्होंने मुश्किल वक्त में भी देश को संभाले रखा, लेकिन आज दिल्ली एम्स में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, कल पूरे सम्मान के साथ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.