Arvind Kejriwal bail news: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 177 दिन बाद जेल से बाहर होंगे केजरीवाल
Arvind Kejriwal bail news: Delhi liquor scam मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 177 दिन बाद मिली जमानत, आज शाम तिहाड़ जेल से रिहा होंगे अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal bail news: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 13 सितंबर को जमानत दे दी है, Kejriwal अब 177 दिन के बाद जेल से बाहर आएंगे, दरअसल केजरीवाल के खिलाफ दो जांच एजेंसी ED-CBI के द्वारा केस दर्ज किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ED मामले में तो 12 जुलाई 2024 को ही जमानत दे दी गई थी लेकिन अब तक CBI के केस में जमानत नहीं मिली थी. लेकिन आखिरकार कोर्ट ने उन्हें आज जमानत दे दी है, Arvind Kejriwal को आज शाम तक तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा केजरीवाल की जीत से आम आदमी पार्टी कार्यालय सहित समस्त आप नेताओं (AAP) में खुशी का माहौल है.
यह सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और न्यायिक प्रक्रिया में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन है। यह सत्य की जीत है। हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं।@ArvindKejriwal जी को जमानत मिलना दिखाता है कि जब भी कोई तानाशाह लोकतंत्र पर हमला करेगा तो… pic.twitter.com/N4MDe4dBgj
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
177 दिन बाद जेल से रिहा होंगे केजरीवाल – Arvind Kejriwal bail
अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाला (Delhi liquor scam) मामले में 177 दिन से जेल के अंदर बंद थे दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जबकि CBI ने 26 जून को उन्हें जेल से ही हिरासत में लिया था इस तरह से कुल 177 दिन तक केजरीवाल जेल में रहे लेकिन आखिरकार उन्हें दोनों केस में जमानत मिल गई है.
The Moment When CM @ArvindKejriwal Got Bail From Supreme Court 🥹
AAP Family ❤️ pic.twitter.com/iXsKpnvWAy
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
One Comment