Delhi Weather News: दिल्ली में छाया भयंकर कोहरा, कई ट्रेन भी हुई लेट, जानिए मौसम का हाल
दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में कोहरे का प्रकोप जारी है, इसके अलावा कई ऐसी ट्रेनें हैं जो अपने समय से काफी ज्यादा देरी से चल रही है. आइये दिल्ली के मौसम का हाल (Delhi Weather News) के बारे में जानतें हैं.

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप चरम सीमा पर है. आज जब दिल्ली के लोगों ने सुबह उठकर देखा तो, हल्की बारिश हो रही थी. जिसके बाद राजधानी के अलावा आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रकोप और भी ज्यादा हो गया.कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के आगमन में भी देरी देखी गई. खराब मौसम की वजह,
से विमान अपनी समय से उड़ान नहीं भर पाए. इसके साथ ही कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ. और ऐसा लग रहा कि मौसम का हाल, आज दिल्ली में पूरे दिन जी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस पूरे हफ्ते तक घने कोहरे बने रहने का अनुमान जाताया हैं. 18 जनवरी तक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ALSO READ: Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हुआ हमला, कराया गया अस्पताल में भर्ती
29 ट्रेनें हुई लेट – Delhi Weather News
भारतीय रेलवे के अनुसार राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ शहरों में काफी घने कोहरे होने की वजह से 29 ट्रेंन देरी से चल रही हैं. अगर उन ट्रेनों की बात करें तो हमसफर, विक्रम शिला, राजधानी, मंसूरी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस के अलावा और भी कई ट्रेनें शामिल हैं.
ALSO READ: Saif Ali Khan Attacked News: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
350 विमानों ने भरी देरी से उड़ान -Delhi Weather News
एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से शून्य विजिबिलिटी थी. जिसके वजह से 350 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी इसके अलावा 6 विमान ऐसे भी थे जिन्हें जयपुर एयरपोर्ट में डायवर्ट किया गया.
ALSO READ: कल का मौसम 16 जनवरी 2025: जानिए कैसा रहेगा Weather, कब मिलेगी कोहरे से निजात
One Comment