Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले में फिर साइबर ठगी का मामला, इंस्टाग्राम पर भाई बनकर ठग ने लगाया चूना

Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले में एक बार फिर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम पर भाई बनाकर युवती को गिफ्ट भेजने के नाम पर 46000 की साइबर ठगी कर ली गई

Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले में एक बार फिर से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम पर भाई बनकर साइबर ठग  ने चूना लगा दिया, साइबर ठग ने पहले इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी और फिर अपना नाम अमनप्रीत बताते हुए खुद को अनाथ बताया, उसने युवती को अपनी बहन बनाने की बात कही और फिर व्हाट्सएप का नंबर लेकर उसमें बातचीत की और अंत में लगभग 46000 का चूना लगा दिया.

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत से सामने आया है जहां सोनवर्षा गांव की रहने वाली युवती निशा विश्वकर्मा के इंस्टाग्राम पर एक अनजान व्यक्ति ने फॉलो रिक्वेस्ट भेजी, अपना नाम अमनप्रीत बताया उसने यह भी बताया कि वह विदेश में रहता है सबूत के तौर पर उसने कुछ कागजात भी भेजा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में नाबालिक के अपहरण का मामला, शातिर अपराधी को महाराष्ट्र से खींच लाई पुलिस

Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले में फिर साइबर ठगी का मामला, इंस्टाग्राम पर भाई बनकर ठग ने लगाया चूना
सबूत के लिए साइबर ठगने भेज कागजात

साइबर ठग ने कहा मैं हीरे की अंगूठी भेज रहा हूं

 

इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद उसने युवती निशा विश्वकर्मा का व्हाट्सएप नंबर भी ले लिया और फिर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू हुई, साइबर ठग ने कहा कि मेरी कोई बहन नहीं है और अब मैं तुमको ही अपनी बहन मानता हूं लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत करने से पहले मैं तुमको कुछ तोहफे भेजना चाहता हूं, मैं तुम्हें 28 लख रुपए का पार्सल भेज रहा हूं.

जल्द ही तुम्हारे घर पर एक पार्सल आएगा जिसमें मैं हीरे की अंगूठी भेज रहा हूं, जिसके लिए युवती ने अपने मां का आधार कार्ड भी साइबर ठग के पास भेज दिया, लेकिन एक दिन बाद साइबर ठग ने युवती निशा विश्वकर्मा को फोन लगाया कि तुम्हारी अंगूठी मुंबई पहुंच गई है लेकिन वह कस्टम के जांच में फंस गई है.

यह जांच क्लियर करने के लिए ₹15000 मांगे जा रहे हैं तुम यह पैसा भेज दो वरना तुम्हारे ऊपर FIR हो सकता है पूरे परिवार को जेल होगी, अंत में डरकर युवती ने ₹15000 भेज दिए और यहीं से ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया.

ALSO READ: Mauganj Cyber Fraud Case: साइबर ठगी का शिकार हुई रेशमा पांडे की सहेली ने किया था गद्दारी, ऐसे हुआ खुलासा

जेवरात बेचकर युवती ने भेजे पैसे

साइबर ठगने शाम को फिर से किया  की 18000 रुपए भेज दो युवती के अनुसार उसने पैसे भेजने से मना कर दिया तो साइबर ठग बोलने लगा कि तुम्हारे पूरे परिवार को जेल होगी.

युवती ने बताया कि उसने ₹15000 में अपने जेवरात बेचकर पैसे भेज, और फिर थोड़ी देर बाद ही फिर से व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल आता है जिसमें एक शख्स पुलिस अधिकारी बनकर बात कर रहा था, उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल पर पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगा रखी थी.

फोन पर फिर से निशा विश्वकर्मा को धमकी मिलने लगी साइबर ठगने पुलिस अधिकारी बनकर कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को जेल में डाल देंगे, नजदीकी पुलिस थाने से पुलिस वाले जाएंगे और सभी को गिरफ्तार कर लेंगे अंत में डर कर एक बार फिर निशा ने ₹13000 इन ठगों को भेज दिया.

ALSO READ: Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र गुप्ता, भारी खींच तान के बीच जारी हुई सूची

अनजान भाई ने लगाया 46000 का चुनाव

इस तरह से कुल मिलाकर 46000 के लगभग निशा विश्वकर्मा ने साइबर ठगों को दे डाले, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार फोन आ रहे थे 13 जनवरी की सुबह एक बार फिर फोन आया और पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी देकर ₹7000 की मांग की गई, अंत में पीड़िता को मालूम हुआ कि वह साइबर ठगों के जाल में फंस चुकी है बाद में वह पुलिस के पास पहुंची.

इस तरह से अनजान भाई के द्वारा भेजी गई हीरे की अंगूठी निशा विश्वकर्मा को बेहद महंगी पड़ गई, अंत में निशा विश्वकर्मा रीवा डीआईजी कार्यालय सहित मऊगंज एसपी कार्यालय और पुलिस थाना नईगढ़ी  में शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ALSO READ: Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हुआ हमला, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!