Populer Bajaj Pulsar RS 200 हुई लांच, नए Features के साथ मिल रही Refresh Design
घरेलू बाजार की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पॉवरफुल बाइक Bajaj Pulsar RS 200 को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक की खास बात और किये गए बदलाब के बारे में जानतें हैं.

Bajaj Pulsar RS 200: घरेलू बाजार की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनीं बजाज की तरफ से कई सारी बाइकों की बिक्री की जाती है. जिन्हें भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है. बजाज की 200 सीसी सेगमेंट में एक समय की सबसे ज्यादा पॉपुलर और पॉवरफुल बाइक Pulsar RS200 को माना जाता था. लेकिन समय के साथ कंपनीं द्वारा कोई बड़ा बदलाब नही किया गया,
और धीरे-धीरे सेल्स कम होती गई लेकिन अब कंपनीं ने फिर से इस बाइक को कुछ बदलाब के साथ लांच कर दिया है. Pulsar RS200 2025 में क्या क्या बदलाब किये गए है, Pulsar RS200 की कीमत क्या रखी गई है और इंजन कितना पॉवरफुल है, आइये जानतें है
Bajaj Pulsar RS 200 में मिलेंगे ये बदलाब
बात करें बजाज पल्सर आरएस 200 की तो इसके डिजाइन को पुराने मॉडल की तरह है रखा गया है. एक बार तो देखने मे आपको कोई बदलाब समझ मे नही आएगा लेकिन अगर आप इस मोटरसाइकिल को पीछे की तरफ से देखतें हैं तो आपको इस बाइक में नए डिजाइन की टेल लाइट्स देखने को मिलेगी.
ALSO READ: Yamaha R15 V4 Finance Plan: 51 हजार डाउनपेमेन्ट और 5000 की मासिक क़िस्त में खरीदें यह Famous Bike
इसके अलावा इस नई बाइक को तीन नए कलर के साथ पेश किया गया है जो पर्ल मैटेलिक व्हाइट, एक्टिव सैटिन ब्लैक और ग्लॉसी रेसिंग रेड है.
ALSO READ: Best Bike Under 1 Lakh: इन माइलेज बाली बाइकों की कीमत है एक लाख से भी कम, जानें डिटेल
Bajaj Pulsar RS 200 कीमत
Pulsar RS 200 के कीमत की बात करें तो इस बाइक को कंपनीं ने 1,84,115 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लांच किया है जो कि पुरानी मॉडल की तुलना में लगभग 10 हजार रुपये महंगी है. इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha R15 V4, Hero Karizma XMR 210, Suzuki Gixxer SF 250 से होगा.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने लॉन्च की Affordable टूरिंग बाइक, जानिए कीमत फीचर्स और डिटेल
Bajaj Pulsar RS 200 इंजन
नई Pulsar RS 200 में आपको पहले मॉडल में दिए जाने बाला इंजन देखने को मिलेगा जो 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन था. यह इंजन 24.5 PS की पॉवर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा अब यह बाइक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच फ़ीचर्स के साथ उपलब्ध कराई गई है.
One Comment