Hyundai New Santa Fe: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है यह एसयूवी, जाने कीमत और फीचर्स
हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एक बड़ी एसयूवी को लांच कर सकता है. यह एक काफी प्रीमियम SUV होगी जो fortuner के सेगमेंट में लांच होगी. आइये इसके फीचर्स,कीमत और लांच डेट के बारे में जानतें हैं.
Hyundai New Santa Fe: घरेलू बाजार की दूसरी बड़ी कार बनाने और बेचने बाली कंपनी हुंडई जल्द भारतीय बाजार में एक एसयूवी को ला सकता है. यह एसयूवी काफी प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन के साथ भारत मे एंट्री मार सकती है. लांच होने के बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होगा.
भारत में आज एसयूवी गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. शायद यही वजह है की लगभग हर कंपनी अपनी किसी न किसी नई एसयूवी पर काम कर रही हैं. भारत मे 40 से 60 लाख रुपये के सेगमेंट में एक मात्र गाड़ी फार्च्यूनर है जिसका एक तरफा राज रहा है.
ALSO READ: Land Rover Range Rover: Randeep Hooda ने खरीदा यह प्रीमियम SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
पहले इसी सेगमेंट में Ford Endeavour आया करती थी. जो थोड़ा बहुत Fortuner को टक्कर दिया करती थी. लेकिन बाद में फोर्ड भारत से चली गई और पुनः इस सेगमेंट में फार्च्यूनर अकेली गाड़ी रह गई. अभी हालहि में निसान ने भी इसी सेगमेंट में अपनी X-Trail को लांच किया है.
और अब जल्द हुंडई भी इसी सेगमेंट में एक बड़ी एसयूवी को लांच कर सकता है. आइये इस गाड़ी का लांच डेट, फीचर्स और किस कीमत में लांच होगी. इन सभी के बारे में जानतें हैं.
ALSO READ: Best Mileage Car: 35 का माइलेज देने बाली इस कार से कमाएं हर महीने 30-40 हजार रुपये, जानें कीमत
Hyundai New Santa Fe फीचर्स
जैसा कि आपको पता ही होगा कि हुंडई फीचर्स के लिए जाना जाता है. और इस बड़ी एसयूवी में भी फीचर्स की दूर दूर तक कोई कमी नही होगी. इस गाड़ी में एक बड़ा 12.3 इंच का कर्व इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी जोन क्लाईमेट कंट्रोल,
ड्यूल वायरलेस चार्जर, मेमोरी सीट्स, पेनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ कई सारे लक्सरी फीचर्स मिलेंगे.
Hyundai New Santa Fe कीमत
हुंडई के इस 7 सीटर एसयूवी की कीमत भारत में लगभग 50 से 60 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. लांच होने के बाद इस गाड़ी का मुकाबला Toyota Fortuner और Nisaan X-trail से होगा.
Santa Fe Launch Date
भारत मे इस गाड़ी को कब तक लांच किया जाएगा, इसकी अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नही आई है. लेकिन उम्मीद है कि इस एसयूवी को जुलाई 2025 के पहले-पहले तक लांच किया जा सकता है.
3 Comments