Madhya Pradesh

JIO के लिए खतरे की घंटी बना BSNL का यह खास रिचार्ज प्लान, सरकार ने बीएसएनएल को दिए 83 हजार करोड रुपए

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने जारी किया अपना तगड़ा रिचार्ज प्लान मात्र 397 खर्च करने पर 150 दिनों तक मिलेगी मुफ्त कॉलिंग और डाटा की सुविधा

BSNL Recharge Plan: भारतीय टेलीकॉम कंपनी BSNL के रिचार्ज और सिम की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है दरअसल भारत में मौजूद सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की दरो को बढ़ा दिया गया था इसके बाद अब यूजर्स BSNL में आ रहे हैं, हर महीने लाखों सिम बीएसएनल में पोर्ट की जा रही है इसी बीच बीएसएनएल ने एक तगड़ा रिचार्ज प्लान लॉन्च (Bsnl Best Recharge Plan) कर दिया है जिसके आने के बाद JIO, AIRTEL और VI को बड़ा झटका लगने वाला है.

दरअसल वर्तमान में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) द्वारा 4G-5G नेटवर्क की टेस्टिंग और इसे शहरो के साथ गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, यूजर्स की बढती संख्या को देखते हुए बीएसएनएल ने अपने एक नए रिचार्ज प्लान का ऐलान कर दिया है जो 150 दिनों तक उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ-साथ एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.

ALSO READ: MG Hector Discount Offer: कई सारे फ़ीचर्स से लोडेड इस एसयूवी में मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर, जानें डिटेल

BSNL Recharge Plan Unlimited Calls And Data

भारत में जहां निजी टेलीकॉम कंपनी अपने रिचार्ज को महंगे कर रही है वहीं रिचार्ज प्लान सस्ते हो रहे हैं, यही वजह है कि हर महीने बीएसएनल में एक लाख से अधिक लोग पोर्ट करा कर अन्य कंपनियों से आ रहे हैं बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को एक आकर्षक ऑफर (Bsnl Best Recharge Offer) जारी किया है कंपनी के इस नए रिचार्ज प्लान में मात्र 397 रुपए खर्च करने पर 150 दिनों तक 4G डेटा, मुफ्त कॉलिंग, 100 एसएमएस मिलने वाले हैं, यह रिचार्ज प्लान उनके लिए बेहद खास है जो ज्यादातर फोन कॉल करते हैं.

BSNL Rs 397 Prepaid Recharge Plan

BSNL के इस 397 वाले रिचार्ज प्लान में सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 150 दिनों तक की वैलिडिटी मिलने वाली है जहां आज के समय में 350 रुपए में अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा मात्र 28 दिन की ही वैलिडिटी मिल रही है वहीं BSNL मात्र 397 रुपए में उपभोक्ताओं को 150 दिन तक की वैलिडिटी दे रहा है.

ALSO READ:  Toyota Fortuner को हर मामले में टक्कर दे सकती है टाटा की यह एसयूवी, फ़ीचर्स से लेकर दिखने में भी है शानदार

BSNL ने देश भर में लगाए 25000 से ज्यादा टावर

देश की कंपनी बीएसएनएल जल्द ही अपने नेटवर्क संबंधित समस्याओं को दूर करने वाली है कंपनी ने हाल ही में 25000 से ज्यादा 4G टावर स्थापित किए हैं, और सरकार ने बीएसएनएल को मजबूत करने के उद्देश्य से इस वर्ष के बजट में 83 हजार करोड रुपए आवंटित किए हैं, बीएसएनएल ने भारत के प्रमुख शहर और टेलीकॉम सर्किलों में 25000 से ज्यादा टावर स्थापित किए हैं इसके अलावा पुराने और खराब हो चुके टावर का मरम्मत कार्य भी जारी है.

ALSO READ: Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं

जल्द मिलेगी बेहतरीन BSNL 4G-5G की सुविधा

बीएसएनल जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को 4G-5G की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करने वाला है जिसके लिए 4G और 5G को बेहतर करने की टेस्टिंग शुरू है, नई टावर स्थापित किया जा रहे हैं और हर एक गांव शहर को ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जा रहा है बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क के साथ-सा द उपभोक्ताओं को वाई-फाई की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!