Mauganj News: SKNPG कॉलेज मऊगंज में एलएलबी की मान्यता रद्द, धरने पर बैठे छात्र 480 बच्चों के भविष्य पर संकट
शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज (SKN PG COLLEGE MAUGANJ) के विधि पाठ्यक्रम की मान्यता समाप्त होने पर आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य कक्षा के सामने दिया धरना
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में स्थित शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम की मान्यता रद्द होने से 480 छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है जिसके चलते छात्रों ने आज सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विधि पाठ्यक्रम के छात्र कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय के सामने सुबह से ही धरना दे रहे हैं.
बता दें कि बीसीआई द्वारा शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (SKN PG COLLEGE MAUGANJ) मऊगंज सहित कई कॉलेजों मे संचालित विधि पाठ्यक्रम (एलएलबी) की मान्यता समाप्त कर दी है. जिससे अब विधि विषय के छात्रों के लिऐ मऊगंज महाविद्यालय में एडमिशन पर रोक लगा दी गई है. पूर्व से अध्ययनरत छात्रो को भी अब परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा, जिसको लेकर आक्रोशित छात्रों ने धरना देकर विरोध जताया है.
ALSO READ: SKNPG कॉलेज मऊगंज में LLB की मान्यता समाप्त, छात्र करेंगे आमरण अनशन कलेक्टर को दिया ज्ञापन
वही इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य से जब बात की गई तो उन्होंने बताया बीसीआई द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें भवन सहित, विधि कक्षा संचालित करने के लिए कई अन्य व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह भवन के अभाव में नही हो पाई, महाविद्यालय द्वारा जो निर्धारित फीस होती है वह भी ऑनलाइन जमा कर दी गई है. इसमें महाविद्यालय की कोई भी गलती नहीं है. मान्यता को लेकर कई बार पत्राचार भी किया जा चुके हैं, हमारा प्रयास जारी है कि जल्द ही मान्यता बहाल हो.
SKNPG मऊगंज के विधि पाठ्यक्रम की मान्यता समाप्त होने पर आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के सामने दिया धरना #MAUGANJ #MPNEWS #HINDINEWS #LIVENEWS #SKNPG #BCI pic.twitter.com/dxdzVcijYx
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 20, 2024
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासियों को मोहन यादव का बड़ा तोहफा, यह प्रकरण समाप्त करेगी सरकार
छात्रों से मिलने पहुंचे कलेक्टर
मऊगंज शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के छात्र दोपहर 12:00 से धरने पर बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर छात्रों की सुध लेने नहीं पहुंचा, वही 3:00 बजे के बाद से अधिकारियों का आना शुरू हुआ पर छात्र मऊगंज कलेक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे जिसके बाद देर शाम कलेक्टर धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझने का प्रयास किया पर छात्र अपने भविष्य को लेकर धरने पर निरंतर डटे हुए हैं. छात्रों ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.