Mauganj News: मऊगंज जिले में यहां लगेगा पतंजलि का राइस ब्रांड ऑयल प्लांट, शुरू हुआ आवश्यक निर्माण कार्य
Patanjali Rice Brand Oil Plant Mauganj: मऊगंज जिले के घुरेहटा माचखोहर स्थित 175 हेक्टेयर भूमि पर पतंजलि लगाएगा राइस ब्रांड ऑयल प्लांट, उद्योग विभाग से अलॉट हुई भूमि

Mauganj News: मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट और रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के दौरान एमपी के साथ-साथ मऊगंज जिले की किस्मत भी बदलने जा रही है, दरअसल मऊगंज जिले में पतंजलि ने निवेश करने का मन बनाया था, जिसके तहत पतंजलि के द्वारा मऊगंज जिले में पतंजलि राइस ब्रांड कुकिंग ऑयल का प्लांट (Patanjali Rice Brand Oil Plant Mauganj) लगाया जाएगा, जिससे मऊगंज जिले के विकास में चार चांद लगेंगे और रोजगार के नए मार्ग भी खुलेंगे.
175 हेक्टेयर भूमि अलॉट
पतंजलि के द्वारा 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मऊगंज जिले में 5000 करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके लिए मऊगंज घुरेहटा माचखोहर स्थित 175 हेक्टेयर भूमि को उद्योग विभाग द्वारा अलॉट किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: विधानसभा तक पहुंचा मऊगंज शिखा कांड, विधायक प्रदीप पटेल ने गृह विभाग से पूछा प्रश्न
पतंजलि लगाएगा राइस ब्रांड ऑयल प्लांट
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान पतंजलि ने कृषि आधारित उद्योग इकाई स्थापित करने की बात कही थी, इसके बाद अब पतंजलि को मऊगंज के घुरेहटा माचखोहर स्थित 175 हेक्टेयर भूमि का अलॉटमेंट किया जा चुका है, जहां पतंजलि राइस ब्रांड ऑयल प्लांट (Patanjali Rice Brand Oil Plant Mauganj) स्थापित करेगा.
शुरू हुआ आवश्यक निर्माण कार्य
मऊगंज जिले के घुरेहटा माचखोहर स्थित जिस भूमि पर पतंजलि के द्वारा राइस ब्रांड ऑयल प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी उसे पर अब आवश्यक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत भूमिका समतलीकरण, सड़क निर्माण कार्य, बिजली, पानी जैसे आवश्यक निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहे हैं.
ALSO READ: PM Kisan Samman Nidhi: रीवा जिले में किसानों के खाते में भेजे गए 38 करोड़ 49 लाख रुपए

2 Comments