MP News: मध्यप्रदेश के सभी हाइवे बनेंगे फोरलेन, सभी सड़के होंगी चौड़ी, 1 लाख की जनसंख्या वाले शहर में बनेंगे रिंग रोड
Global Investors Summit मध्यप्रदेश की सभी सड़के होंगी चौड़ी, जिन शहरों की जनसंख्या 1 लाख से ज्यादा है वहां रिंगरोड बनाये जाएंगे. इसके अलावा कई सारे हाइवे को फोरलेन किया जाएगा.

MP News: मध्यप्रदेश तेजी से विकास करे और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में उभर कर सामने आये, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए प्रदेश में सभी सड़को को चौड़ा किया जाएगा और सभी हाईवे को फोरलेन में बदला जाएगा. भोपाल में चल रहे Global Investors Summit (जीआईएस) के बीच,

राज्य सरकार द्वारा बड़ा फैसला किया गया है. अब प्रदेश में जिन शहरों की जनसंख्या 1 लाख से ऊपर है, वहां रिंगरोड बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंधक संचालन भरत यादव ने जीआईएस (Global Investors Summit) में बताया की मध्यप्रदेश के जिन शहरों की पॉपुलेशन 1 लाख से ज्यादा की है वहां रिंग रोड़ बनाया जाएगा.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में फिर सामने आई रिश्वतखोरी, EOW ने की कार्यवाही
देश विदेश से आये उद्योगपतियों को बताया गया कि प्रदेश में 3.50 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. जिसमे 9.50 हजार किलोमीटर तक के नेशनल हाइवे और 11 हजार किलोमीटर के स्टेट हाइवे शामिल है. इसके अलावा 59 हजार किलोमीटर के लोक निर्माण विभाग की सड़कों का नेटवर्क शामिल है.
ALSO READ: Rewa News: महाकुंभ के दौरान मालामाल हुए रीवा और मऊगंज जिले के Toll Plaza, अब तक हुई इतनी कमाई
और अब जिन शहरों की जनसंख्या 1 लाख या अधिक है, वहां रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. राज्य में सभी बड़े शहरों में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
One Comment