Mauganj News: मऊगंज जिले के इन जगहों पर लागू हुई नो एंट्री, प्रवेश करने पर लगेगा जुर्माना
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश, जिले की तीन व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली जगह में लगाई गई नो एंट्री

Mauganj News: मऊगंज जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार मऊगंज जिले के व्यस्त और भीड़भाड़ वाली तीन जगह पर नो एंट्री लगाने का फैसला लिया गया है, इस आदेश के बाद नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और उल्लंघन करने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी.
दरअसल मऊगंज जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को पत्र लिखकर एक प्रतिवेदन दिया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने नो एंट्री का यह आदेश जारी किया है.
इन जगहों पर लागू हुई नो एंट्री
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मऊगंज जिले के मऊगंज नगर, नईगढ़ी और हनुमना नगर में स्टेट हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्गो से शहर के अंदर प्रवेश करने वाले रास्तों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऐसे समस्त रास्तों को सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई महिला की अमानत
One Comment