Mauganj News: मऊगंज जिले में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई महिला की अमानत
मऊगंज जिले में ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल किया पेश बराव मोड़ के समीप से ऑटो में महिला का छूटा पर्स पहुंचाया थाने,

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रोती बिलखती महिला को उसकी अमानत लौटा दी, दरअसल यह पूरा मामला बीते 28 फरवरी का है जब महिला अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी और फिर ऑटो में बैठकर जाने लगी तभी उसका पर्स ऑटो में रह गया.
बताया जाता है कि पूजा साकेत निवासी दादर कल 28 फरवरी की सुबह 10 बजे अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने कलेक्टर कार्यालय मऊगंज आई थी, आधार कार्ड सेंटर में भीड़ होने की वजह से वह कलेक्टर कार्यालय के सामने से एक ऑटो में सवार हुई और बराव मोड़ के समीप बच्चों को लेकर उतर गई और उसका पर्स ऑटो में ही छूट गया, जिसमें 1100 रुपए नगद, मोबाइल फोन, चादी का पायल सहित कई दस्तावेज मौजूद थे.
ALSO READ: एमपी में 8 जिले मिलकर बनेंगे 2 महानगर, गांवों तक पहुँचेगा विकास
महिला ने कई बार इस रास्ते से पैदल आ जाकर बार-बार ऑटो की तलाश की लेकिन जब ऑटो का कहीं पता नहीं चला तो अंत में थक हार कर वह पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भी ऑटो चालक की तलाश कर रही थी. लेकिन ऑटो का नंबर ना होने के कारण पुलिस को भी सफलता नहीं मिली.
ALSO READ: Tesla’s First Showroom in India: मुंबई में इस जगह खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
पुलिस ने थपथपाई पीठ
महिला और पुलिस को अब तक ऑटो चालक का कहीं पता नहीं चल पाया था लेकिन इसी बीच मऊगंज पुलिस थाना पहुंचकर ऑटो चालक ने स्वयं पुलिस को महिला की अमानत सौंप दी, इस दौरान पर्स में मौजूद मोबाइल पैसे और पायल शा-कुशल मिले इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक की ईमानदारी देखकर उसकी पीठ थपथपाई, बाद में पुलिस ने महिला को बुलाकर उसका पर्स सौंप दिया है. पर्स मिलते ही महिला के चेहरे की मुस्कान फिर से वापस आ गई.
ALSO READ: Rewa Viral Video: आरक्षण खत्म करने को लेकर रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का वीडियो वायरल
2 Comments