Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा तालाब ने लील ली जिंदगी, बुझ गया घर का चिराग
दोस्तों के साथ नहाने गए 12 वर्षीय किशोर तालाब में डूबा रीवा से बुलाई गई रेस्क्यू टीम मऊगंज जिले के अटरिया शिवप्रसाद गांव की घटना

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक 12 वर्षीय किशोर तालाब में डूब गया. दरअसल गांव में मौजूद इस तालाब में पिछले कुछ वर्षों से जमकर मिट्टी का खनन किया गया था लेकिन इसमें घाट का निर्माण नहीं कराया गया था जिसके कारण तालाब की गहराई काफी ज्यादा थी.
12 वर्षीय किशोर दोस्तों के साथ तालाब में नहाने पहुंचा था जिसे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था और वह तालाब में डूब गया, जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और तालाब में डूबे हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी अब तक उसका कहीं पता नहीं चला है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर हुआ तबादला, बदले गए दो थाना प्रभारी
बुझ गया घर का चिराग
मऊगंज जिले के अटरिया शिवप्रसाद गांव निवासी पियूष साहू पिता रामरहीम साहू उम्र 12 वर्ष जो दोस्तों के साथ लगभग दोपहर 2:00 बजे तालाब नहाने गया था, लेकिन फिर लौट कर वापस नहीं आया, इस गहरे तालाब की वजह से घर का चिराग बुझ गया.

5 घंटे बाद भी अब तक नहीं लगा पता
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काफी देर तक कोशिश की गई, लेकिन पीयूष का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद रीवा से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार 5 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अब तक पीयूष का कोई पता नहीं चला है.
ALSO READ: Mauganj News: बाइक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो पलटा, मची चीख पुकार