Rewa Viral Video: आरक्षण खत्म करने को लेकर रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का वीडियो वायरल
भाजपा समर्थित रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कहा खत्म करो आरक्षण, फारक्षण

Rewa Viral Video: रीवा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा समर्थित रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल कैमरे पर आरक्षण को खत्म करने की बात करते हुए कैद हुई है. यह वायरल वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है जिसको लेकर नया बवाल शुरू हो गया है.
जानकारी के अनुसार एक महिला सरपंच अपनी पंचायत में पदस्थ सचिव की शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल के पास आई थी और सरपंच की कही सुनवाई न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल नाराज हो गई और कह दिया कि ये आरक्षण, फारक्षण खत्म करो.
ALSO READ: PM E-Bus Yojna: एमपी को इस साल मिलेंगी 552 ई-बसें, भोपाल-इंदौर के अलावा इन 4 जिलों में होंगी संचालित
मऊगंज जिले के नईगढ़ी का मामला
यह पूरा मामला पंचायत सचिव की शिकायत को लेकर जुड़ा हुआ है जिसमें मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित पिपरा गांव की सरपंच अनीता कोल पंचायत सचिव अनंत सिंह की शिकायत को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंची थी, सरपंच अनीता कोल ने आरोप लगाया था कि सचिव अनंत सिंह बिना उनकी जानकारी के डीएससी से ओटीपी जनरेट करते हुए 3 लाख से अधिक रुपए का भुगतान कर लिया.
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल से जुड़े इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आरक्षण विरोधी भाजपा आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों से किस तरह वंचित करती है! इसकी बानगी रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल के इस बयान से मिलती है!”
“यह सरकार आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों को अधिकारों से वंचित कर रही है! एक जिला पंचायत अध्यक्ष और छोटा बच्चा हाथ में लेकर बेबस खड़ी एक सरपंच की बेबसी इस सरकार का कलंक है! मगर फिर भी इनकी सुनवाई नहीं होगी”
आरक्षण विरोधी भाजपा आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों से किस तरह वंचित करती है! इसकी बानगी रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल के इस बयान से मिलती है!
यह सरकार आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों को अधिकारों से वंचित कर रही है! एक जिला पंचायत अध्यक्ष और छोटा बच्चा… pic.twitter.com/9Lejm1NwzE
— MP Congress (@INCMP) February 28, 2025
ALSO READ: Rewa News: रीवा के जीएमएच अस्पताल से सामने आया हैरान करने वाला मामला, पांच महिलाओं ने खोई याददाश्त
One Comment