न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ ने हादसे का शिकार हुई मृतक शिक्षिका को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
मऊगंज जिले के बराव गांव में एक दिन पूर्व हादसे का शिकार हुई मृतक शिक्षिका को नम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए, न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ ने गृह ग्राम सिवनी जिले के लिए किया विदा
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में एक दिन पूर्व दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था जिसमें शासकीय हाई स्कूल बिछरहटा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका देवेश्वरी ठाकुर कि जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही उनके पति तीरथ ठाकुर जो अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका देवेश्वरी ठाकुर 28/09/2024 को जनशिक्षा केंद्र बरांव में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद से सायं वापस अपने कमरे में आ रही थी, लेकिन तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही महिला शिक्षिका की मौत हो गई. इस दौरान न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के द्वारा परिवार जैसा फर्ज निभाते हुए नम आंखों से मृतक शिक्षिका को अंतिम विदाई दी.
इस दौरान आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी सैकडो साथियों के साथ मऊगंज पहुंच कर जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से मुलाकात कर दुर्घटना करने वाले वाहन एवं वाहन चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए, एफआईआर के साथ एडिशनल एसपी मऊगज अनुराग पाण्डेय से भी चर्चा किया गया.
कलेक्टर ने दी सहायता राशि
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए तत्काल 15000 रुपए की सहायता राशि के साथ अनुकम्पा एवं अन्य मदत का पूर्ण आश्वासन दिया, पोस्टमार्टम उपरांत एंबुलेंस व्यवस्था कर उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सिंगपुर बरघाट जिला सिवनी भेजा गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, पति की आंखों के सामने शिक्षक पत्नी ने तोड़ा दम
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ ने दी अंतिम विदाई
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के सैंकड़ों साथियों की सहभागिता के साथ प्रदेश महामंत्री मुनि पाण्डेय, जिला अध्यक्ष मऊगंज अखिलेश शर्मा, संभागीय अध्यक्ष रीवा बबलू प्रजापति, संभागीय उपाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रीवा पीएन सिंह, समसुद्दीन कुरैशी, संभागीय महामंत्री जयकरण कोल, यहसानुल अम्बिया अंसारीज, उमेश यादव, पिंटु पटेल सहित सभी सैकड़ों साथियों ने नम आंखों से दिवंगत शिक्षिका देवेश्वरी ठाकुर के पार्थिव शरीर को मऊगंज से सिवनी हेतु अपने कंधों से अंतिम विदाई दी.