Maruti Dizre: आखिर कब होगी नई डिजायर लांच, कितना करना पड़ेगा इंतजार, जाने डिटेल
मारुति डिजायर के आने से दूसरी सेडान कारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लेकिन पॉपुलर सेडान कार मारुति डिजायर (Maruti Dzire) कब भारत मे लांच होगी और किस कीमत में आएगी, इसके बारे में आइये हम जान लेतें हैं.
Maruti Dizre Launch Date: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने बाली कंपनीं Maruti Suzuki की मारुति डिजायर के आने से दूसरी सेडान कारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्यों कि यह भारत की अकेली सेडान कार है जिसकी बिक्री बाकी सेडान कारों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा होती है.
हालाकि कंपनीं ने काफी 2020 के बाद इस सेडान कार में कोई नया अपडेट नही दिया है इसलिए इसकी बिक्री धीरे धीरे 10 हजार यूनिट के पास आ गई लेकिन इसके नये जनरेशन के आने से बाकी सेडान कारों के लिए मुश्किल हो सकती हैं,
और इसकी बिक्री में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. लेकिन पॉपुलर सेडान कार मारुति डिजायर (Maruti Dzire) कब भारत मे लांच होगी और किस कीमत में आएगी, इसके बारे में आइये हम डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Best car under Ten lakhs: 10 लाख की कीमत में लांच हुई यह शानदार कार, जानें डिटेल
मारुति डिजायर लांच डेट ( Maruti Dizre Launch Date)
नई डिजायर लांच डेट की बात करें तो मारुति की पॉपुलर और अपकमिं डिजायर का कंपनी द्वारा टीजर को जारी करने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे कुछ ही हफ़्तों में लॉन्च किया जा सकता है. हालाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सेडान को फेस्टिव सीजन के बाद 4 नवंबर को लांच किया जा सकता है.
मारुति डिजायर कीमत ( Maruti Dzire Price)
मारुति की पॉपुलर सेडान के कीमत की बात करें तो इसको 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत में लांच किया जा सकता है. टॉप वेरिएंट की बात करें तो मारुति डिजायर का टॉप मॉडल 11 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास मिल सकता है.
ALSO READ: Maruti Dzire Teaser: मारुति ने डिजायर के टीजर को किया जारी, बस कुछ ही दिनों में हो सकती है लांच