Maruri Dzire: नवंबर में होने बाली है मारुति डिजायर लांच, जानें डिटेल और डिजाइन
घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा बिकने बाली सेडान मारुति सुजुकी डिजायर को नवंबर में लांच किया जा सकता है. आइये मारुति डिजायर (मारुति डिजायर) के लांच डेट के बारे में बिस्तार से जानतें हैं
Maruti Dzire: मारुति अपनी सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर के नई जनरेशन को जल्द लाने बाला है जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. भारत के सड़कों में डिजायर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिसकी कई बार फोटो भी सामने आई है. डिजायर की कुछ दिन पहले ही फाइनल लुक की फोटो भी सामने आई थी, जिसमे सेडान के फ्रंट और बैक के डिजाइन को देखा गया है.
आपको बता दें कि नई डिजायर को इस बार काफी प्रीमियम डिजाइन और प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ घरेलू बाजार मे लांच किया जाएगा, जिसकी वजह से इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. आइये इस सेडान (मारुति डिजायर) के लांच डेट के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं
मारुति डिजायर डिजाइन
अपकमिंग मारुति डिजायर के डिजाइन की बात करें तो इस बारे यह सेडान बिल्कुल नई डिजाइन के साथ घरेलू बाजार में एंट्री करेगी जिसमे फ्रंट का डिजाइन पूरा नया होगा साथ ही पीछे और साइड के डिजाइन को भी पूरी तरह बदल दिया गया है.नई डिजायर में नई फ्रंट ग्रिल, नया बोनट, नया बम्पर, नई हेडलाइट्स, नई टेल लाइट्स देखने को मिलने बाली है. इसके साथ इस बार इस सेडान में सनरूफ भी देखने को मिलेगा.
डिजायर लांच डेट
आने बाली नई Maruti Dizire के लांच डेट की बात करें तो पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस सेडान को अक्टूबर में लांच किया जाएगा, लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई डिजायर को 4 नवंबर को लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Maruti Dizre: आखिर कब होगी नई डिजायर लांच, कितना करना पड़ेगा इंतजार, जाने डिटेल
One Comment