Business News

Maruti Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर मे मिलेंगे ये सभी फीचर्स, कुछ ही दिनों में होगी लांच

Maruti Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर मे मिलेंगे ये सभी फीचर्स, कुछ ही दिनों में होगी लांच

Maruti Dzire New Features: देश की प्रमुख और सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने बाली कंपनीं मारुति सुजुकी जो अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर सेडान डिजायर के नए अवतार को लाने की तैयारी में जुटी है. कंपनीं द्वारा इस बार नई सेडान (New Dizre) में काफी सारे फीचर्स के साथ साथ,

कई सारे बदलाब देखने को मिलेंगें. आज हम मारुति डिजायर के उन्हीं बदलाब के बारे में भी चर्चा करेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे कब लांच किया जायेगा और क्या क्या फीचर्स दिए जाएंगे.

लांच डेट ( Maruti Dizre Launch Date)

भारत की लोकप्रिय सेडान कार मारुति डिजायर के नए जनरेशन को जल्द ही लांच किया जाएगा जिसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है. Maruti Suzuki Dzire को 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा जिसके बाद ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है.

ALSO READ: Skoda Kylaq Base Model: बस कुछ ही दिन में होगा लांच, बेस मॉडल की लीक हुई जानकारी, जानें डिटेल

Maruti Dzire Features

अपकमिंग सेडान मारुति डिजायर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस सेडान के इंटीरियर को पूरी तरह बदला जाएगा साथ ही इसमें बड़ी टचस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बयारलेस चार्जर, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट आर्मरेस्ट, कप होल्डर, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल,

क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम के अलावा ADAS जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकतें है. हालाकि की इस बात की हाल फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद है कि इस सेडान में आपको शायद ADAS देखने को मिले.

ALSO READ: Mahindra Scorpio Price: इस देश मे स्कार्पियो की कीमत है 75 लाख, जानें डिटेल

Maruti Dzire Price

मारुति डिजायर कीमत की बात की जाए तो अभी इस बात की जानकारी लांच के समय ही पूरी तरह से मिल पाएगी लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डिजायर के बेस मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल की तरह होगा और टॉप मॉडल की कीमत मौजूदा डिजायर से ज्यादा हो सकता है.

Maruti Dzire में मिलेंगें ये बदलाब

नई डिजायर में मिलने बाले बदलाब की बात करें तो इसमें कई सारे बदलाब देखने को मिलेंगे.

1. मारुति डिजायर इंटीरियर: इस नई सेडान का इंटीरियर पहले से पूरी तरह अलग होगा. अंदर बैठकर किसी को यह नही लगेगा कि यह मौजूदा डिजायर है.

2. मारुति डिजायर का बूट स्पेस: इस सेडान में इस बार बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा. पहले डिजायर में सामान रखने की ज्यादा जगह नही थी लेकिन इस डिजायर में पर्याप्त जगह मिलेगी.

ALSO READ: Maruti WagonR Price and Features: इस दीवाली घर लाना है बजट फ्रेंडली कार तो जान लें कीमत और फीचर्स

3. मारुति डिजायर फ्रंट डिजाइन: नई डिजायर के फ्रंट को पूरी तरह बदल दिया जाएगा जिसमे नई ग्रिल, नया बोनट, नया साइड फेंडर नई हेडलाइट्स और नया बम्पर देखने को मिलेगा.

4. डिजायर रियर प्रोफ़ाइल: नई डिजायर के रियर प्रोफाइल को पूरी तरह बदला जाएगा जिसमे बम्पर और टेल लाइट पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.

 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!