Upcoming Sedans: भारत में जल्द Maruti Dzire के साथ एंट्री करेंगी ये 2 नई सेडान, जानिए डिटेल्स
Upcoming Sedans In India: भारत में जल्द होंडा अमेज, मारुति डिजायर स्कोडा की भी एक प्रीमियम सेडान इसी साल लॉन्च हो सकती हैं.
Upcoming Sedans: एक समय था जब भारत में सेडान कारों की काफी ज्यादा डिमांड होती थी. हर ग्राहक लंबी कार खरीदना ज्यादा पसंद करता था. लेकिन धीरे-धीरे सेडान (Indian Sedan Cars) का मार्केट कम होता हुआ नजर आ रहा है. आज भी कुछ गाड़ियां ऐसी है जिन्हें लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिनमेंसे मारुति की डिजायर और होंडा अमेज हैं. इस दोनो गाड़ियों की काफी ज्यादा मांग हमेशा से रही है.
लेकिन हौंडा अमेज में काफी दिन से कोई अपडेट न आने की वजह से सेल्स बहुत ही ज्यादा कम हो गई. अब उन लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है जो माइलेज वाली सेडान और एक प्रीमियम सेडान को ढूंढ रहे थे. भारत में तीन नई सेडान जल्द एंट्री करने वाली है जिसके बाद सेडान कार की सेल्स पर काफी उछाल देखने को मिलेगा.
सेडान कारों की बात की जाए तो यह सिटी के साथ-साथ हाईवे में भी सफर का आनंद देती है. इनकी सबसे बड़ी खासियत सड़क में स्टेबल होकर चलना. यही वजह है कि आज भी कुछ लोग लंबी कारों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अगर प्रीमियम सेडान की बात करें तो नई जनरेशन की Skoda Octavia जल्द भारत मे एंट्री करेगी. यह एक प्रीमियम सेडान है, आइये जानतें हैं इन तीनों कारो के बारे में, इनमें क्या फीचर्स मिलेंगे साथ ही यह कब लांच होगी.
New-Gen Skoda Octavia
स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सेडान सुपर्ब को हालहि में पेश किया था. अब उम्मीद यह लगाई जा रही है कि जल्द कंपनी Octavia के नए जनरेशन को भारत मे पेश कर सकती है. हालाकि कंपनी ने अभी इस बात की कोई जानकारी नही दी है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे 2024 के आखिर या 2025 के शुरुआती महीनों में लांच किया जा सकता है.
New-Gen Maruti Dzire
मारुति डिजायर भारत की इकलौती ऐसी कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी डिमांड भारत मे हमेशा से सबसे ज्यादा रही है. आज भी सड़कों में सबसे ज्यादा दिखने वाली सेडान डिजायर ही है. इसके ग्राहकों को काफी दिनों से इसके नए जेनरेशन का इंतजार रहा है लेकिन अब जल्द ही लोगों का इंतजार खत्म होने वाला जो इस कार को लेने का प्लान बना रहे हैं. लांच डेट की बात करें तो कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है.
New-Gen Honda Amaze
मारुति डिजायर के सेगमेंट में आने बाली सेडान होंडा अमेज का भी नया जेनरेशन भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री करने बाला है. लांच डेट की बात करें तो कंपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान को साल के आखिर में पेश कर सकती है. डिजायर में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Maruti Swift बाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा साथ ही क्रूज कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सेंसर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई फीचर्स मिलेंगे. लांच होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला मारूरी डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा.
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इस बार इसमें अच्छी खासी स्पेस के साथ साथ कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही अमेज को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
One Comment