Top 5 Best Budget Cars: कम कीमत और अधिक माइलेज की वजह से करोड़ों भारतीयों के दिल में राज करती हैं यह गाड़ियां
Top 5 Best Budget Cars: भारत मे ज्यादातर लोग ऐसे भी है, जब उन्हें कोई कार खरीदनी होती है तो अपने लिए उस गाड़ी को चुन ही नही पातें जो उनके लिए एक अच्छा विकल्प है. इसलिए आज हम नीचे दिए गए लिस्ट में भारत की 5 सबसे सस्ती गाड़ियों के बारे में बात करने बालें हैं
Top 5 Best Budget Cars: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार धीरे धीरे काफी बड़ा होता जा रहा है और हर महीने लाखों गाड़ियों की सेल्स होती है. देश मे सबसे ज्यादा कम वजट की गाड़ियों की सेल्स होती हैं. जिन गाड़ियों की कीमत 4 लाख से शुरू होकर 10 लाख के आसपास होती है उन कारों में लोग सबसे ज्यादा माइलेज की उम्मीद करतें हैं साथ ही ग्राहक यह सोचकर भी उस कार को खरीदतें है जिनकी सर्विस कॉस्ट भी कम हो और रिसेल वैल्यू भी अच्छी खासी हो. आज हम 5 उन गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो सबसे सस्ती हो, कम खर्च करवाये और जिसको बेचने में अच्छा दाम भी मिले.
हमारे द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में ऐसी गाड़ियां मौजूद है जो कम माइलेज और लो मेंटेनेंस के कारण करोड़ों भारतीयों के दिल में राज करती हैं ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली के लोग इन गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं.
3 से 5 लाख के बीच कार (Top 5 Best Budget Cars)
Maruti Alto K10: भारत की सबसे सस्ती गाड़ियों में पहले नंबर पर मारुति की ऑटो K10 आती है. इस हैचबैक में पेट्रोल में 24kmpl और सीएनजी में 33.85km/kg तक का माइलेज मिलता है. यह कार कम खर्च मतलब लो मेंटेनेंस के साथ-साथ अच्छा रिसेल वैल्यू भी देती है. इस गाड़ी की कीमत 3.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Maruti S-Presso: मारुति की यह कार एक वजट फ्रेंडली कार है जिसमें लो मेंटेनेंस, रिसेल वैल्यू और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. मारुति S- Presso में पेट्रोल के साथ 24kmpl और सीएनजी के साथ 32.73km/kg का माइलेज मिलता है और कीमत 4.26 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Renault Kwid: अगर आपको एक सस्ती और फीचर्स बाली छोटी कार चाहिए तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रेनो क्विड में 21.46 से 22.3kmpl का माइलेज मिलता है. इसकी कीमत 4.70 लाख एक्सशोरूम से शुरू होती है.
Maruti Celerio: Top 5 Best Budget Cars की लिस्ट की 4th नम्बर की कार मारुति सेलेरियो है जिसमे आप थोड़े फीचर्स भी ज्यादा मिल जातें हैं. इस कार की कीमत 5.37 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Maruti Celerio में पेट्रोल के साथ 24.97 kmpl और सीएनजी के साथ 26.68km/kg तक का माइलेज मिलता है.
Maruti Wagon-R: मारुति की सबसे ज्यादा बिकने बाली कार वेगनआर है. और पिछले 2 महीनों को छोड़ दिया जाए तो टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में कई महीनों से Wagon-R नंबर 1 पे रही है.
इसकी कीमत 5.54 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. पेट्रोल के साथ वेगनआर 24.35kmpl और सीएनजी के साथ 34.05km/kg का माइलेज देती है.