New Dzire Photo leaked: न्यू डिजायर की फाइनल फोटो आई सामने, जानें डिटेल
न्यू मारुति डिजायर (New Dzire) की इस बार फाइनल फोटो सामने आ गई है. आइये डिटेल से डिजायर की लीक हुक फोटो (New Maruti Dzire Photo leaked) के बारे में जान लेतें हैं.
New Dzire Photo leaked: घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर की फाइनल लुक फोटो लीक हो गई है. जानकारी के हिसाब से यह सेडान शोरूम के लिए भेजी जा रही थी और सोशल मीडिया में इस कार की फोटो वायरल हो गई, जिसमें इस गाड़ी के फाइनल लुक को,
क्लियर देखा जा सकता है. New Dzire को भारतीय बाजार मे 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. लांच होने के बाद इसका मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई औरा जैसी गाड़ियों से होगा.
ALSO READ: Suzuki Hayabusa Recall: पॉपुलर सुपरबाइक सुजुकी हायाबूसा को कंपनीं ने किया रिकॉल, जानें क्या आई खराबी
Final Look of New Dzire Revealed
न्यू डिजायर (New Dzire) को बस कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा और इसकी अब फाइनल लुक की फोटो भी सामने आ गई है. आपको बता दें कि इस फोटो में नई डिजायर के फ्रंट और रियर प्रोफाइल को साफ तौर पर देखा जा सकता है. फ्रंट और रियर डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह से नया है. आपको कहीं से यह देखकर नहीं लगेगा कि यह पुरानी डिजायर या कहें मौजूदा डिजायर से मिलती-जुलती है
ALSO READ: Maruti Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर मे मिलेंगे ये सभी फीचर्स, कुछ ही दिनों में होगी लांच
New Dzire Launch Date
Upcoming Maruti Dzire के लांच डेट की बात की जाए तो पॉपुलर सेडान को 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. इस सेडान में इस बार कई सारे फ़ीचर्स दिए जाएंगे साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं
ALSO READ: Skoda Kylaq Base Model: बस कुछ ही दिन में होगा लांच, बेस मॉडल की लीक हुई जानकारी, जानें डिटेल
3 Comments