MP News: मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 32 लाख का घोटाला, BEO ऑफिस में पदस्थ बाबू ने पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में डलवाए पैसे
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू ने कर डाला 1 करोड़ 32 लाख का घोटाला, पत्नी बहन और रिश्तेदारों के खाते में डलवाए पैसे

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू ने 1 करोड़ 32 लाख रुपए का घोटाला कर डाला, छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) जुन्नारदेव कार्यालय से एक करोड़ से अधिक राशि के गवन का मामला प्रकाश में आया है. मामले की शिकायत के बाद जबलपुर से संभागीय टीम ने कार्यालय में पहुंचकर बैंक खाता दस्तावेज और पुराने रिकॉर्ड की जांच की है.
जांच के बाद सामने आया कि 1 करोड़ 32 लाख रुपए का गबन हुआ है, जिसे बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में डलवाए हैं.
ALSO READ: MP Uparjan 2024: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया तोहफा
जबलपुर से संभागीय टीम जांच करने पहुंची इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकासखंड शिक्षा कार्यालय जुन्नारदेव में आर्थिक अनियमिताओं की शिकायत मिली थी जब मामले की जांच की गई तो पाया गया कि कई रिटायर्ड कर्मचारी और ऐसे कर्मचारी जिनका निधन हो चुका है उनके अर्जित अवकाश सहित अन्य मदों की राशि से जुड़ा मामला है.
पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में डलवाए पैसे
जबलपुर से संभागीय टीम जांच करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव कार्यालय पहुंची इस दौरान पाया गया कि कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ बाबू मोहम्मद तौफीक खान के द्वारा अवैध तरीके से 31 लाख 30 हजार रुपये अपनी पत्नी बहन और अन्य रिश्तेदारों के खाते में डलवाए गए, इस तरह से कुल एक करोड़ 32 लाख रुपए की राशि का घोटाला हुआ है. जांच की कार्यवाही अब पूरी हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट संभागीय कार्यालय जबलपुर को सौंपी जाएगी.
One Comment