Madhya Pradesh

Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरी की बड़ी वारदात से दहल गया परिवार, सपने हुऐ चकनाचूर

पेंशन के पैसे से घर बनवाने का सपना हुआ चकनाचूर, ताला तोड़कर घर में घुसे चोर नगदी सहित लाखों का सामान लेकर चंपत

Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरी की बड़ी वारदात से पूरा परिवार दहल गया और पल भर में सारे सपने चकनाचूर हो गए. यह पूरा मामला नवगठित मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र का है. शिवपुरवा गांव के रहने बाले रामचंद्र पयासी के सूने मकान में घुसे चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के लगभग नगदी और लाखों का जेवरात समेटकर चंपत हो गए. जब परिवार के सदस्य वापस घर आए तो कमरो का नजारा देखकर दंग रह गए.

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अचानक बढ़ी गरीबी, दिन प्रतिदिन गरीब हो रहे लोग

दवा कराने गया था पीड़ित

लौर थाना क्षेत्र के शिवपुरवा गांव निवासी रामचंद्र पयासी तबीयत खराब होने की वजह से घर में ताला बंद कर दवा कराने रीवा चले गए थे. जब उनकी बच्ची घर लौटी तो देख की सारे कमरो का सामान बिखरा हुआ है. मकान बनवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये नगदी सहित भारी मात्रा सोने चांदी के जेवरात जो आलमारी में रखे थे वह सब गायब है.

मकान निर्माण का सपना हुआ चकनाचूर

पीड़ित रामचंद्र पयासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्ति होने के बाद अपने गांव शिवपुरवा में रहने लगे. महीने में मिलने वाली पेंशन को बचाकर मकान निर्माण की तैयारी में थे. उन्होंने डेढ़ लाख के लगभग नगदी निकालकर अलमारी में रख दिए और उनकी स्वर्गीय पत्नी का जेवरात भी अलमारी में रखा था. चोरो ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बड़े इतमिनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया.

MP Board Latest News: एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की एडवाइजरी, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

मऊगंज जिले में चोरों के हौसले बुलंद

नवगठित मऊगंज जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की कोई भी रात बिना चोरी के नहीं गुजर रही है. किसी न किसी थाना क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं हो रही है. सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं लौर और नईगढी थाना क्षेत्र से सामने आ रही है. जहां ऐसा लग रहा है कि चोर पुलिस से ज्यादा प्रशिक्षित हैं. इस वजह से किसी भी चोरी का खुलासा भी नहीं हो रहा है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!